Ind Vs Pak Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की गजब कहानी, 1 नहीं 28 बार दोनों तरफ से खेले ‘सैयद किरमानी’

भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार (28 अगस्त) को एशिया कप के मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों का अपना एक इतिहास रहा है, कई कहानियां इससे निकलकर आती हैं. इनमें से एक गजब का किस्सा है जिसमें एक ही नाम के दो खिलाड़ी कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेले. ये नाम सैयद किरमानी का है.

Advertisement
भारत और पाकिस्तान के सैयद किरमानी (फाइल फोटो: Getty Images) भारत और पाकिस्तान के सैयद किरमानी (फाइल फोटो: Getty Images)

केतन मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

भारत और ज़िम्बाब्वे की वन-डे सीरीज़ ख़त्म हो चुकी है और अब सभी की निगाहें एशिया कप पर हैं. 27 मार्च से टूर्नामेंट दुबई और शारजाह में खेला जायेगा. भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को है. दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी. इंडिया-पाकिस्तान मैचों से जुड़ी अनगिनत कहानियां हैं जो हम सुनते आये हैं और इनका कोई अंत भी नहीं होने वाला है. 

इनमें से एक कहानी उन खिलाड़ियों की भी है जिन्होंने दोनों देशों के लिये मैच खेले. लेकिन ये बातें आज़ादी के, भारत के विभाजन से पहले की थीं. वहीं सचिन तेंडुलकर पाकिस्तान की ओर से फ़ील्डिंग ज़रूर कर चुके हैं.

Advertisement

क्लिक करें: जब क्रिकेट का मैदान बना वॉर जोन... और भिड़ गए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

लेकिन एक नाम और है जो एक ही समय पर दोनों टीमों में शामिल था. और ऐसा एक या दो मैचों में नहीं बल्कि कई-कई बार हुआ. ये नाम है सैयद किरमानी. सैयद किरमानी इंडिया और पाकिस्तान, दोनों की ओर से खेल रहे थे. और ऐसा कुल 28 बार हुआ. 9 बार वन-डे मैचों में और 19 बार टेस्ट मैचों में. 

भारत के सैयद किरमानी (Getty Images)


लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट है. ऐसा नहीं है कि सैयद किरमानी इंडिया से भी खेल रहे थे उधर पाकिस्तान से भी. असल में, दोनों टीमों में एक-एक खिलाड़ी ऐसा था जिसका नाम सैयद किरमानी था. भारतीय सैयद किरमानी को हम सभी जानते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज़, जिन्हें टीम में सभी किरी बुलाते थे और जो 1983 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा भी थे. उनके सर पर बाल नहीं थे और आगे चलकर वो पार्थिव पटेल के साथ 'लिटिल हार्ट्स' नाम के स्नैक के विज्ञापन में दिखे. इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ कई पदों पर काम किया. उनका पूरा नाम है सैयद मुज्तबा हुसैन किरमानी.

लेकिन पाकिस्तान में सैयद किरमानी कौन था? इसका जवाब है- ज़हीर अब्बास. ज़हीर अब्बास पाकिस्तान क्रिकेट के सुनहरे नामों में से एक हैं और उनका पूरा नाम है सैयद ज़हीर अब्बास किरमानी. ज़हीर अब्बास के नाम एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में शतकों का शतक मारा हुआ है.

Advertisement

1978-79 में जब इंडिया की टीम पाकिस्तान गयी थी, भारतीय स्पिनरों की तिकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रा) हमारा सबसे बड़ा हथियार थी. ज़हीर अब्बास ने मिआंदाद के साथ मिलकर स्पिनरों को ख़ूब पीटा. ज़हीर अब्बास ने एक के बाद 176, 96 और 235 रन बनाये. पकिस्तान ने ये सीरीज़ 2-0 से जीती थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement