23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-12 के मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए तैयारियों के लिहाज से यह मैच काफी अहम था, लेकिन ब्रिस्बेन में मूसलाधार बारिश के कारण मुकाबला रद्द कर दिया गया है. भारत ने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसमें भारत की ओर से केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बैटिंग की थी.
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि गाबा में बरसात हो रही है, ऐसे में मैच की शुरुआत में देरी हो रही है. शाम को सवा चार बजे तक इंतजार किया जाएगा, अगर तबतक बारिश रुक जाती है तो कम से कम 5-5 ओवर का मैच हो सकता है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे वॉर्म-अप मैच पर बारिश का साया है. ब्रिस्बेन में लगातार बरसात हो रही है, ऐसे में मुश्किल ही है कि ये वॉर्म-अप मैच हो पाए. अगर कुछ हदतक बारिश रुकती है, तो ओवर्स घटाकर मैच करवाया जा सकता है.
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
रिजर्व: शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई
न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढी, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फीलिप्स, जिमी नीशम, डिरेल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्युसन, डिवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलेन
टीम इंडिया बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेल रही है. सुपर-12 के मुकाबले शुरू होने से पहले भारत का यह आखिरी वॉर्म-अप मैच है, जो ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. भारत ने अपने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया था.