इस दिग्गज ने कहा- भारतीय टीम पावरहाउस, न्यूजीलैंड को 3 में से 2 सीरीज में जीतना होगा

India Tour To New Zealand: भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पांच टी-20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज शुक्रवार को टी-20 मैच से होगा.

Advertisement
India Tour To New Zealand India Tour To New Zealand

aajtak.in

  • ऑकलैंड,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन का मानना है कि मेजबान न्यूजीलैंड का सामना भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में एक ‘पावरहाउस’ से है और उसे ‘पास ’ होने के लिए तीन में से दो फॉर्मेट में जीतना होगा.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पांच टी-20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी. मैकमिलन ने ‘रेडियो स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘यह बड़ी सीरीज है. ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसके बाद यह पूरा दौरा काफी बड़ा है.’

Advertisement

मैकमिलन ने कहा, ‘भारतीय टीम पावरहाउस है. टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी सीरीज अहम होंगी. न्यूजीलैंड को पास होने के अंक हासिल करने के लिए तीन में से दो सीरीज जीतनी होंगी.’

भारत के खिलाफ सीरीज का आगाज शुक्रवार को टी-20 मैच से होगा. मैकमिलन ने कहा, ‘शुरुआत में पांच टी-20 मैच होंगे और मुझे पता है कि यह सबका पसंदीदा फॉर्मेट नहीं है. इसके बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है लिहाजा ये सीरीज अहम है. ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बाद हमें जीत की राह पर लौटना होगा.’

न्यूजीलैंड दौरा: टी-20 शेड्यूल

1. पहला टी-20: ऑकलैंड- 24 जनवरी

2. दूसरा टी-20: ऑकलैंड- 26 जनवरी

3. तीसरा टी-20: हेमिल्टन- 29 जनवरी

4. चौथा टी-20: वेलिंग्टन - 31 जनवरी

5. पांचवा टी-20: माउंट माउंगानुई- 2 फरवरी

न्यूजीलैंड दौरा: वनडे शेड्यूल

Advertisement

1. पहला वनडे: हेमिल्टन- 5 फरवरी

2. दूसरा वनडे: ऑकलैंड- 8 फरवरी

3. तीसरा वनडे: माउंट माउंगानुई- 11 फरवरी

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल

1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन - 21-25 फरवरी

2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement