Ind Vs Nz, Mumbai Test: अक्षर+पटेल...रवींद्र+जडेजा, जब मिले Ind-NZ के खिलाड़ी और पूरा हो गया नाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब मैच खत्म हुआ, तब उसके बाद एक गजब की तस्वीर सामने आई. जहां दोनों टीमों के ऐसे खिलाड़ी साथ आए, जिनके नाम मिलते-जुलते हैं.

Advertisement
India Vs New Zealand India Vs New Zealand

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • मुंबई टेस्ट से सामने आई गजब की तस्वीर
  • जब एक साथ आए मिले-जुले नाम वाले प्लेयर

कहावत है कि नाम में क्या रखा है... लेकिन मुंबई में खत्म हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें नाम को लेकर ही पूरा खेल हो गया है. दरअसल, टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को मात दे दी है और इसी के साथ सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है.

मैच के बाद भारत और न्यूजीलैंड टीम के चार खिलाड़ी एक साथ आए, जिनके नाम मिलते-जुलते हैं और एक साथ आकर नाम भी पूरा हो गया. दरअसल, ये खिलाड़ी टीम इंडिया के अक्षर पटेल और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल. वहीं, भारत के रवींद्र जडेजा और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र हैं. 

मैच के बाद एक तस्वीर सामने आई है, जहां अक्षर और एजाज एक साथ हैं, रचिन और जडेजा एक साथ हैं. नाम का खेल ऐसा हुआ कि अक्षर+पटेल हुआ और रवींद्र+जडेजा हुआ. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल भी हो रही है. 

Advertisement


बता दें कि एजाज पटेल और रचिन रवींद्र भी मूलरूप से भारतीय ही हैं और न्यूजीलैंड की ओर से भारत के खिलाफ खेल रहे थे. इन दोनों की जोड़ी ने ही कानपुर में मैच को ड्रॉ करवाया था और न्यूजीलैंड को हार से बचाया था. 

वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारतीय टीम के विकेट लिए. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पूरे मैच में कुल 17 विकेट गंवाए, जिनमें से 14 एजाज पटेल ने और 3 विकेट रचिन रवींद्र ने अपने नाम किए. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement