न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया गुरुवार को हेमिल्टन में जीत का चौका लगाने उतरेगी. वहीं, तीन मैचों में कमजोर नजर आने वाली न्यूजीलैंड की नजरें अपने घर में प्रतिष्ठा बचाने पर होंगी. भारतीय टीम इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतरेगी. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. यह रोहित के करियर का 200वां वनडे मैच होगा.
कोहली की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दे सकता है. महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीसरे मैच में नहीं खेले थे. उनकी चोट पर संशय बना हुआ है. अगर धोनी ठीक नहीं होते हैं, तो एक बार फिर विकेट के पीछ दिनेश कार्तिक दिखेंगे.
52 साल में पहली बार न्यूजीलैंड में जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत
मैच से जुड़ी जानकारी-
IND vs NZ : चौथा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच गुरुवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा.
IND vs NZ : चौथा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा.
IND vs NZ : चौथा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा. टॉस सुबह 7.00 बजे किया जाएगा.
IND vs NZ : चौथा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1/HD)पर देखा जा सकता है.
IND vs NZ : चौथे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar, Jio TV and Airtel TV. पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, मार्टिन गप्टिल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, टॉड एस्टल, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, मिशेल सेंटनर और टिम साउदी.
aajtak.in