इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर में 89/1 का स्कोर बनाया. थोड़े से मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की कमाल की पारी देखने को मिली. टीम इंडिया यहां सीरीज बराबर करने से चूक गई और अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा.
पहला वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया की नजर यहां सीरीज में वापसी पर थी. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने से यह मौका चूक गया. अब 30 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे पर नज़र रहेगी, वहां टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा.
हैमिल्टन में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है और तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मैच पर लगातार बारिश का साया बना रहा, पहले इसे 29 ओवर का मैच किया गया लेकिन अब रद्द ही कर दिया गया. तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच एक बार फिर बारिश की वजह से रोक दिया गया है. कुछ वक्त पहले ही मैच शुरू हुआ था, लेकिन बारिश फिर यहां बाधा बनी. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बारिश ने इस मजे को किरकिरा कर दिया. भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 89/1 हो गया है. सूर्यकुमार यादव 34, शुभमन गिल 45 रन पर नाबाद हैं.
टीम इंडिया की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और भारत का स्कोर 69-1 हो गया है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं. याद रहे कि यह मैच अब 29-29 ओवर का हो गया है.
बारिश की वजह से काफी देर तक मैच रुका हुआ था जो अब शुरू हो गया है. दोबारा मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लगा है, कप्तान शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए हैं. मैट हैनरी ने उन्हें लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 23/1 हो गया है.
बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड मैच के ओवर्स घटा दिए गए हैं. अब 29-29 ओवर्स का मैच होगा, पारियों के बीच में 10 मिनट का ब्रेक होगा जबकि कोई भी ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होगा. लगातार हो रही बारिश की वजह से अंपायर्स को ओवर कम करने पर मजबूर होना पड़ा. टीम इंडिया अभी 4.5 ओवर्स में बिना किसी विकेट के 22 रन पर खेल रही है.
हैमिल्टन में बारिश अलग-अलग खेल खेल रही है. एक बार फिर यहां बारिश रुक गई है और कुछ ही देर में मैदान की जांच होनी है. ऐसे में उम्मीद है कि अब मैच शुरू हो जाए, लेकिन यहां अभी भी ओवर्स कम होने का खतरा बना हुआ है.
हैमिल्टन में बारिश लुकाछुपी खेल रही है, जैसे ही अंपायर्स मैदान और पिच की जांच करने पहुंचे अचानक बारिश शुरू हो गई. यानी मैच शुरू होने में फिर से देरी होगी. और अब ओवर्स घटने शुरू हो सकते हैं, जो फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे वनडे से फैन्स के लिए राहत भरी खबर आई है. हैमिल्टन में बारिश रुक गई है और अब कवर्स भी हटा दिए गए हैं. सिर्फ मैदान को सुखाने का काम किया जा रहा है, ताकि खेल शुरू किया जा सके. खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से निकलकर मैदान में आ गए हैं, ऐसे में उम्मीद है कि कुछ देर में मैच शुरू हो जाए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे अभी भी बारिश की वजह से रुका हुआ है. बारिश लगातार हो रही है और मैच शुरू होने के कोई आसार नहीं लग रहे हैं. हाल ये है कि अब कई फैन्स स्टेडियम छोड़कर जाने लगे हैं.
भारत की पारी के 4.5 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर बिना किसी विकेट के 22 पहुंच गया है. फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि यहां पर अब हल्की-हल्की बारिश आने लगी है, जिसकी वजह से मैच रोक दिया गया है. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला है. दोनों ने पिछले मैच में अच्छी शुरुआत दिलवाई थी, लेकिन इस बार भी दोनों से कमाल की उम्मीद है.
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन
हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. यानी टीम इंडिया यहां पर पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन की जगह टीम में दीपक चाहर और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई है.
हैमिल्टन में मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही बारिश हुई है, ऐसे में अभी कुछ हिस्सा कवर्स से ढका हुआ है. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर का खेलना मुश्किल लग रहा है, हालांकि अब यहां बारिश नहीं हो रही है ताजा अपडेट के अनुसार सुबह 6.45 बजे टॉस हो सकता है.
टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेलने के लिए उतर रही है. पहले मैच में सात विकेट से हार के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम सीरीज में वापसी की उम्मीद के साथ मैदान में उतर रही है.
वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.