IND vs NZ 1st T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज पहला टी20 मैच, जानें किसका पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मिली हार की निराशा को भुलाकर नए सिरे से आगाज करने पर होगा. हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement
केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या

aajtak.in

  • वेलिंगटन,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर (शुक्रवार) को वेलिंगटन में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से आगाज करने पर होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं. वैसे टीम प्रबंधन शीर्ष क्रम में ऋषभ पंत को भी एक और मौका दे सकता है. भारत न्यूजीलैंड में दूसरे दर्जे की टीम उतार रहा है लेकिन इसके बावजूद टीम के सदस्यों के पास ठीक-ठाक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. पिछले 12 महीने में ईशान किशन को नियमित तौर पर शीर्ष क्रम में मौका मिलता रहा है और इस सीरीज के जरिए वह अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे.

क्लिक करें- टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पर भड़के रवि शास्त्री

संजू सैमसन को एक और मौका मिला है और वह इसका फायदा उठाने के लिए बेताब होंगे. वॉशिंगटन सुंदर भी इस सीरीज के साथ टीम में वापसी करेंगे और उन्हें भी बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. टी20 में भारत की समस्याओं का एक बड़ा कारण फिंगर स्पिनर्स का मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पाना है. ऐसे में इस सीरीज में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को फिर एक साथ गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है.

Advertisement

उमरान मलिक पर होंगी निगाहें

भारतीय फैन्स की निगाहें तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर होंगी. आयरलैंड और इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर उमरान मलिक को उतनी सफलता नहीं मिली और उनकी नजरें गति से समझौता किए बगैर सटीक गेंदबाजी करने पर टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड में भी भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के नई गेंद साझा करने की उम्मीद है. विश्व कप के दौरान बेंच पर बैठे रहे हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को भी सीरीज के दौरान अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है.

कागज पर भारत का पलड़ा थोड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 20 टी20 मैच हुए हैं. जिसमें भारत ने 11 (दो सुपर ओवर) और न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीं पर कुल 10  मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 6 मुकाबलों (2 सुपर ओवर) में जीत हासिल हुई. वहीं कीवी टीम ने चार में जीत हासिल की है. साल 2020 के आखिरी दौरे में भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम का सफाया कर दिया था.

क्लिक करें- हार्दिक पंड्या के फैन बने वीवीएस लक्ष्मण, कप्तानी को लेकर दिया ये बयान

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड केन विलियमसन की अगुवाई में अपनी मजबूत टीम उतार रहा है. भारत की तरह न्यूजीलैंड की टीम भी विश्व कप के नॉकआउट मैच में एक और हार से उबर रही है और मजबूत वापसी करने के इरादे से उतरेगी. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में अन्य तेज गेंदबाजों को आजमाने की उम्मीद है. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भी सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी डेवोन कॉन्वे और फिन एलन के कंधों पर होगी.

Advertisement

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement