IND vs IRE: इंग्लैंड से पहले आयरलैंड को धूल चटाने उतरेगी विराट ब्रिगेड

भारतीय टीम ब्रिटेन के लंबे दौरे की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ करने उतरेगी. इस मैच से टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारी भी करेगी.

Advertisement
टीम इंडिया (Getty images) टीम इंडिया (Getty images)

तरुण वर्मा

  • डब्लिन (आयरलैंड) ,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8:30 बजे से डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम ब्रिटेन के लंबे दौरे की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ करने उतरेगी. इस मैच से टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारी भी करेगी.

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेले गए हैं. आयरलैंड के लिए कप्तान गैरी विल्सन, पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और ऑलराउंडर केविन ओब्रायन को भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 खेलने का अनुभव है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद पहली बार भारत की सबसे मजबूत टीम मैदान पर दिखेगी. मार्च में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और महेंद्र सिंह धोनी को विश्राम दिया गया था.

रैंकिंग में सुधार पर होंगी कोहली और टीम इंडिया की नजरें

टी-20 की आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय कप्तान विराट कोहली आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से खुद की और टीम की रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेंगे.

भारत टीम रैंकिंग में 123 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत अगर आयरलैंड के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में जीत दर्ज करता है, तो वह 127 अंक तक पहुंच सकता है. दूसरी तरफ इंग्लैंड अगर ऑस्ट्रेलिया और फिर भारत को 3-0 से हरा देता है, तो वह 126 अंक तक पहुंच जाएगा.

Advertisement

टॉप-5: ICC टी-20 टीम रैंकिंग- रेटिंग

1. पाकिस्तान : 131

2. ऑस्ट्रेलिया : 126

3. भारत: 123

4. न्यूजीलैंड : 116

5. इंग्लैंड : 115

आईसीसी टी-20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो दूसरे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. भारतीय कप्तान कोहली फिर नंबर एक स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेंगे. वह अभी 670 अंक के साथ आठवें स्थान पर हैं.

टीम इंडिया

टीम इंडिया के पास रोहित, शिखर धवन और लोकेश राहुल के तौर पर तीन सलामी बल्लेबाज हैं. नबंर तीन पर कोहली खुद आते हैं. ऐसे में अगर कोहली राहुल को अंतिम-11 में चुनते हैं, तो अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में राहुल को नंबर-4 पर भेजा जा सकता है.

वैसे इस स्थान के लिए कोहली के पास सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प हैं. वहीं पांचवें और छठे नंबर के लिए मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी हैं. सातवें नबंर पर हार्दिक पंड्या हैं.

कार्तिक को टीम में चुनकर कोहली मनीष को बाहर बैठा सकते हैं. गेंदबाजी की बात की जाए तो इस दौरे पर भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी. दक्षिण अफ्रीका में इन दोनों ने सीमित ओवरों में बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी की थी और मध्य के ओवरों में रन रोकने के साथ टीम को विकेट भी दिलाए थे.

Advertisement

वहीं तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी पर टीम का दारोमदार होगा. उमेश यादव भी वापसी को बेताब होंगे. उमेश 2012 को बाद से पहली बार टी-20 टीम में खेलते नजर आएंगे.

आयरलैंड

आयरलैंड के लिए यह सीरीज बड़ी और अहम है. हाल ही में नेतृत्व में बदलाव हुआ है. विलियम पोर्टरफील्ड ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उनके स्थान पर गैरी विल्सन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

यह दोनों टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं और ऐसे में इस अहम सीरीज में इन दोनों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन पर भी टीम का दारोमदार होगा. इन सभी को भारत के खिलाफ टी-20 खेलने का अनुभव भी है. टीम में पंजाब के जन्मे ऑफ स्पिनर सिमरनजीत सिंह भी मौजूद हैं, जो भारत के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.

दोनों टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल.

आयरलैंड: गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, एंडी मैक्ब्राइन, केविन ओब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैनकिन, जेम्स शेनॉन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement