महिला T20 WC Live Streaming: कब और कहां देखें IND-IRE मैच

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रोविडेंस में पहले मैच में शतक के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया और अब इसी मैदान पर भारत को आयरलैंड से भिड़ना है.

Advertisement
टीम इंडिया (BCCI) टीम इंडिया (BCCI)

विश्व मोहन मिश्र

  • प्रोविडेंस (गुयाना),
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

सेमीफाइनल पर नजरें टिकाए बैठा भारत गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी-20 के ग्रुप बी लीग मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. टीम इंडिया अच्छी लय में चल रही है और पहले दो मैचों में आसान जीत दर्ज कर चुकी है, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत भी शामिल है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रोविडेंस में पहले मैच में शतक के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया और अब इसी मैदान पर भारत को आयरलैंड से भिड़ना है. दूसरी तरफ आयरलैंड को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. हरमनप्रीत को पता है कि उनकी टीम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में किसी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं ले सकती.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की स्टार जहां हरमनप्रीत रहीं, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत के दौरान टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने अर्धशतक जड़ा. गेंदबाजी विभाग में ऑफ स्पिनर दयालन हेमलता और लेग स्पिनर पूनम यादव ने अब तक 10 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया है.

मैच से जुड़ी जानकारी-

Women's World T-20: IND vs IRE मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच आज यानी गुरुवार (15 नवंबर) को खेला जाएगा.

Women's World T-20: IND vs IRE मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

Women's World T-20: IND vs IRE मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. टॉस रात 8:00 बजे किया जाएगा.

Women's World T-20: IND vs IRE मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

Advertisement

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

Women's World T-20: IND vs IRE मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर और अरुणधति रेड्डी.

आयरलैंड: लारा डेलानी (कप्तान), किम गार्थ, सेसेलिया जायस, शाउना कावानाग, एमी कीनली, गैबी लुइस, लारा मारिट्ज, कायरा मेटकाफ, लूसी ओरीली, क्लेस्टे राक, एमियर रिचर्डसन, क्लेयर शेलिंगटन, रेबेका स्टोकेल और मैरी वालड्रोन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement