India vs England Women Match Score: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. टीम के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने 42 बॉल पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि एमी जोन्स ने 27 बॉल पर 40 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया के लिए रेणुका ठाकुर ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके.
152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है.
152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में भारतीय टीम को अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है. टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
टीम इंडिया को 105 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है. स्मृति मंधाना 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुईं. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 24 बॉल पर 47 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम को 62 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. एक्लेस्टोन ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना शिकार बनाया. हरमन 6 बॉल पर 4 रन ही बना सकीं.
टीम इंडिया ने 57 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. स्टार प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्ज 13 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें साराह ग्लेन ने अपना शिकार बनाया. भारतीय टीम का स्कोर- 62/2 (10).
भारतीय टीम को 29 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा है. लॉरेन बेल ने इंडियन ओपनर शेफाली वर्मा को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. शेफाली 11 बॉल पर 8 रन ही बना सकीं.
रेणुका ठाकुर ने मैच में 15 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड टीम को 7 विकेट पर 151 रनों पर ही रोक दिया. अब भारतीय टीम को इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना लगातार तीसरा मैच जीतने के लिए 152 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.
भारतीय टीम ने 120 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम को समेट दिया है. इंग्लिश बैटर नैटली सिवर-ब्रंट फिफ्टी लगाकर आउट हुईं. दीप्ति शर्मा ने उन्हें कैच आउट कराया. नैटली ने 50 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड की महिला टीम ने 80 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. शिखा पांडे ने यह चौथा झटका दिया. उन्होंने इंग्लिश कप्तान हीदर नाइट को शेफाली वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. शिखा का यह मैच में पहला विकेट रहा.
रेणुका सिंह ने इंग्लैंड टीम को 29 रनों पर तीसरा झटका दिया. उन्होंने सोफिया डंकले को क्लान बोल्ड किया. सोफिया 10 रन ही बना सकीं. मैच में शुरुआती तीनों विकेट रेणुका ने ही अपने नाम किए हैं.
रेणुका सिंह की शानदार बॉलिंग जारी है, उन्होंने अपने दूसरे ओवर में इंग्लैंड को एक और झटका दिया है. रेणुका ने एलिस कैप्सी को क्लीन बोल्ड किया और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 10/2 हो गया है.
टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली है और इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया है. भारत की रेणुका सिंह ने पारी की तीसरी बॉल पर ही डैनी वॉट को चलता किया. ऋचा घोष ने उनका बेहतरीन कैच लपका. इंग्लैंड का स्कोर 1/1 हो गया है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकली, डैनी वायट, ऐलिस कैप्सी, नैटली सिवर-ब्रंट, हेदर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), कैंथरनी सिवर-ब्रंट, सोफ़ी एकलस्टन, शार्लेट डीन, सेरा ग्लेन और लॉरेन बेल.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. देविका की जगह शिखा पांडे को मौका मिला.
पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम टॉप पर काबिज हैं. दोनों टीमों के बराबर 4-4 पॉइंट्स हैं, लेकिन इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है. यदि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम यह मैच अच्छे मार्जिन से जीतती है, तो टॉप पर पहुंचने की संभावना भी है.
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच खेल रही है. टीम का मुकाबला इंग्लैंड की महिला टीम से हो रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम की सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी.