स्टोक्स की वापसी से तीसरे टेस्ट में मुश्किल होगा टीम चयन: बटलर

पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 18 अगस्त से खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट साउथम्पटन में 30 अगस्त और पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल में सात सितंबर से खेला जाएगा.

Advertisement
जोस बटलर जोस बटलर

तरुण वर्मा

  • लंदन (इंग्लैंड),
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को लगता है कि बेन स्टोक्स की टीम में वापसी और उनकी जगह दूसरे टेस्ट में टीम में शामिल हुए क्रिस वोक्स के शतक लगाने के बाद भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की टीम के चयन को लेकर दुविधा की स्थिति हो सकती है.

बटलर ने स्काई स्पोर्ट्स पर लिखा, ‘ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में टीम का चयन करना मुश्किल होगा. सैम कुरेन और क्रिस वोक्स ने पहले दो टेस्ट मैचों में 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीते हैं और बेन स्टोक्स टीम में वापस आ रहे हैं, यह कोच और कप्तान के लिए एक कठिन निर्णय होगा.

Advertisement

इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. हरफनमौला स्टोक्स को झगड़े के मामले में ब्रिस्टल अदालत द्वारा निर्दोष करार दिए जाने के बाद इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया.

इंग्लैंड को अब भी कोहली का खौफ, नहीं कर रही 5-0 से व्हाइटवॉश का दावा

बटलर ने कहा, ‘स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं, दुनिया के ज्यादातर टीमों में जगह बना सकते हैं और वह उपलब्ध हैं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह टीम शीट पर शुरुआती नामों में शामिल होंगे. मैं उनके अभ्यास सत्र में शामिल होने का इंतजार कर रहा हूं.’

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है. दौरे का तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से नॉटिंघम के टेंट ब्रिज में खेला जाएगा. अब टीम इंडिया के समक्ष सीरीज बचाने की बड़ी चुनौती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement