सचिन और विराट का यह 'शतक संयोग' जानकर दंग रह जाएंगे आप

नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने अपना 23वां शतक पूरा किया. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में अब वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ से पीछे हैं.

Advertisement
विराट (getty) विराट (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली का शतक  'अनोखा संयोग' लेकर सामने आया है. आंकड़ों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह बेहद खास है.

अगर नहीं हुआ चमत्कार तो कोई नहीं बचा सकता भारत के हाथों इंग्लैंड की हार

दरअसल, कोहली का यह 23वां टेस्ट शतक (103 रन) उनके करियर का 58वां इंटरनेशनल (टेस्ट 23+ वनडे 35) शतक रहा, जो 197 गेदों में आया. सचिन तेंदुलकर की 58वीं इंटरनेशनल सेंचुरी भी 103 रनों की रही, जो 197 गेंदों पर ही आई थी.

Advertisement

बतौर टेस्ट कप्तान पोंटिंग के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट

सचिन ने दिसंबर 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अहमदाबाद टेस्ट में वह शतक लगाया था, जो उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक था. दूसरी तरफ वे तब तक 31 वनडे शतक लगा चुके थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement