आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वह लगातार पांच मैच जीत चुकी है. अब भारतीय टीम आज (29 अक्टूबर) इंग्लैंड का सामना करने जा रही है. भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
प्लेइंंग-11 में हो सकता है ये बड़ा बदलाव
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी. लखनऊ की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है. ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है. अश्विन के खेलने की स्थिति में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे, जिसके चलते उनकी प्लेइंग-111 में जगह पक्की नजर आ रही है. यानी इस मैच के लिए बुमराह और शमी ही फ्रंटलाइन पेसर होंगे. वहीं कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम लक्ष्य का पीछा करने में महारथी साबित हुई है. कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है, वहीं विराट कोहली तो गजब की फॉर्म में हैं. केएल राहुल का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं. टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होने के बाद वह एक प्रभावी पारी खेलने को बेताब होंगे.
धर्मशाला में श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंंड केे खिलाफ जिस तरह आउट हुए थे, उससे शॉर्टपिच गेंदों के सामने उनकी कमजोरी पर फिर चर्चा होने लगी है. वह अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे. डेंगू के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे शुभमन गिल से भी एक बड़ी पारी का इंतजार है. कानपुर के कलाई के स्पिनर कुलदीप का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बल्लों को खामोश रखने का होगा.
इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी आक्रामक हैं लेकिन उन्होंने एक यूनिट के रूप में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक ये सभी बड़े नाम हैं लेकिन इनमें से कोई नहीं चल पा रहा. लखनऊ की टर्निंग ट्रैक पर इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी शैली में बदलाव करना होगा, नहीं तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
भारत 20 साल बाद हासिल कर पाएगा जीत?
वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड का मुकाबला कभी भी एकतरफा नहीं रहा है. इतिहास बताता है कि वर्ल्ड कप में अब भी इंग्लैंड के आंकड़े बेहतर हैं. 8 मैचों में से तीन में भारत जीता है, 4 में इंग्लैंड और 1 मैच टाई रहा है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को आखिरी जीत साल 2003 में मिली थी. 2011 के वर्ल्ड कप में दोनों के बीच मैच टाई रहा था, वहीं 2019 के संस्करण में टीम इंडिया को 31 रनों से हार मिली थी.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
aajtak.in