Advertisement

टीम इंडिया का होली धमाका, अंग्रेजों को रौंद देशवासियों को दिया सीरीज जीत का तोहफा

aajtak.in | पुणे | 28 मार्च 2021, 10:24 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने वनडे में भी कमाल किया है. पुणे में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. टीम इंडिया 48.2 ओवरों में 329 रनों पर ऑल आउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना पाई.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, third ODI

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच
  • तीन मैचों की सीरीज 1-1 से है बराबर
  • इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • इंग्लैंड के सामने 330 रनों का टारगेट
10:19 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने 7 रनों से जीता मैच

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने वनडे में भी कमाल किया है. पुणे में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. टीम इंडिया 48.2 ओवरों में 329 रनों पर ऑल आउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना पाई. 

10:14 PM (4 वर्ष पहले)

वुड हुए रन आउट

Posted by :- Devang Gautam

आखिरी ओवर के पहली गेंद पर मार्क वुड रन आउट हो गए हैं. टी नटराजन की गेंद पर वुड ने दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन वह हार्दिक पंड्या के थ्रो पर रन आउट हो गए. इंग्लैंड को जीत के लिए 13 रन और चाहिए.


 

10:10 PM (4 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर में पहुंचा तीसरा वनडे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए. कुरेन 90 और वुड 14 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से आखिरी ओवर टी नटराजन करेंगे. 

10:00 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर में चाहिए 19 रन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रन चाहिए. सैम कुरेन 86 और वुड 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 48 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 311-8 है. 

Advertisement
9:46 PM (4 वर्ष पहले)

रोमांचक मोड़ पर मैच

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे वनडे रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लैंड को जीत के लिए 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए. सैम कुरेन 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ मार्क वुड दे रहे हैं. वह 12 रन पर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 289-8 है. 

9:32 PM (4 वर्ष पहले)

44 ओवर के बाद स्कोर 279-8

Posted by :- Devang Gautam

44 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए हैं. सैम कुरेन 59 और मार्क वुड 10 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 36 गेंदों में 51 रन चाहिए. 

9:15 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल ने फिर दिलाई भारत को सफलता

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ने टीम इंडिया को फिर सफलता दिलाई है. उन्होंने आदिल राशिद को आउट कर दिया है. कोहली ने राशिद का शानदार कैच लपका. राशिद 19 रन बनाकर आउट हुए. 39.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 257-8 है.

9:09 PM (4 वर्ष पहले)

39 ओवर के बाद स्कोर 256-7

Posted by :- Devang Gautam

39 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए हैं. कुरेन 46 और राशिद 19 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 
 

8:49 PM (4 वर्ष पहले)

35 के बाद स्कोर 235-7

Posted by :- Devang Gautam

35 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए हैं. सैम कुरेन 27 गेंदों में 34 और आदिल राशिद 10 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को 15 ओवर में जीत के लिए 95 रन चाहिए. 

Advertisement
8:35 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल के बाद भुवनेश्वर का कमाल

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. भुवनेश्वर कुमार ने मोईन अली को आउट कर दिया है. मोईन 25 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. 200 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है. 30.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 200-7 है.
 

8:22 PM (4 वर्ष पहले)

29 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 192-6

Posted by :- Devang Gautam

29 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. मोईन अली 18 गेंदों पर 23 और सैम कुरेन 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रन और चाहिए. 

8:05 PM (4 वर्ष पहले)

जीत से 4 विकेट दूर टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

बल्ले से कमाल करने के बाद शार्दुल ठाकुर अब गेंद से इंग्लैंड के लिए परेशानी बढ़ा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है. शार्दुल ने डेविड मलान को आउट कर दिया है. मलान 50 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने उनका कैच लिया. 25.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 168-6 है. 
 

7:57 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल ने तोड़ी मलान-लिविंगस्टोन की साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है. उन्होंने लिविंगस्टोन को आउट कर दिया है. शार्दुल ने अपनी ही गेंद पर लिविंगस्टोन का कैच पकड़ा. लिविंगस्टोन 36 रन बनाकर आउट हुए. 23.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 155-5 है. 
 

7:42 PM (4 वर्ष पहले)

मलान और लिविंगस्टोन क्रीज पर जमे

Posted by :- Devang Gautam

95 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी को मलान और लिविंगस्टोन ने संभाल लिया है. दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मलान 39 और लिविंगस्टोन 30 रन पर खेल रहे हैं. 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 143-4 है. 
 

Advertisement
7:27 PM (4 वर्ष पहले)

18 के बाद स्कोर 115-4

Posted by :- Devang Gautam

18 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. मलान 31 और लिविंगस्टोन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:19 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल ने बटलर को बनाया शिकार

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही है. शार्दुल ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. उन्होंने कप्तान जोस बटलर को आउट कर दिया है. बटलर LBW हुए. वह 15 रन बनाकर आउट हुए. 15.1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 95-4 है. 

7:10 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 95-3

Posted by :- Devang Gautam

15 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं. मलान 23 और बटलर 17 रन पर खेल रहे हैं. 

7:03 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद स्कोर 86-3

Posted by :- Devang Gautam

14 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. मलान 21 और बटलर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 244 रन और चाहिए. 

6:48 PM (4 वर्ष पहले)

नटराजन ने स्टोक्स को भेजा पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

भारत को बड़ी सफलता मिली है. टी नटराजन ने बेन स्टोक्स को आउट कर दिया है. स्टोक्स 35 रन बनाकर आउट हुए. 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. 10.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 68-3 है. 

Advertisement
6:40 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में इंग्लैंड ने बनाए 66 रन

Posted by :- Devang Gautam

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. बेन स्टोक्स 33 और मलान 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

6:25 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 43-2

Posted by :- Devang Gautam

7 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. स्टोक्स 18 और मलान 4 रन पर खेल रहे हैं. 

6:08 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया है. बेयरस्टो 1 रन पर आउट हुए. 3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28-2 है. 

5:54 PM (4 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर का पलटवार

Posted by :- Devang Gautam

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में शानदार वापसी की है. उन्होंने तीन चौके खाने के बाद ओपनर जेसन रॉय को बोल्ड किया. आउट होने से पहले रॉय ने भुवी के ओवर में तीन चौके जड़े. रॉय 14 रन बनाकर आउट हुए. एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14-1 है. 
 

5:19 PM (4 वर्ष पहले)

329 पर सिमटी टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया 329 रनों पर ऑल आउट हो गई है. भुवनेश्वर कुमार आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें रीस टॉप्ले ने सैम कुरेन के हाथों कैच कराया. सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड को 330 रन बनाने होंगे. 

Advertisement
5:15 PM (4 वर्ष पहले)

क्रुणाल पंड्या 25 रन पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को आठवां झटका लगा है. क्रुणाल पंड्या 25 रन पर आउट हो गए हैं. उन्हें मार्क वुड ने जेसन रॉय के हाथों कैच कराया. 328 के स्कोर पर इंडिया को आठवां झटका लगा है. मार्क वुड ने इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा को भी बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया को ये नौवां झटका लगा. 48 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 329-9 है.
 

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल ठाकुर 30 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर आउट हो गए हैं. वह 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने बटलर के हाथों कैच कराया. 321 के स्कोर पर इंडिया का सातवां विकेट गिरा है. 46 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 321-7 है.

4:58 PM (4 वर्ष पहले)

45 ओवर के बाद स्कोर 318-6

Posted by :- Devang Gautam

45 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. क्रुणाल पंड्या 17 रन और शार्दुल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. शार्दुल ने स्टोक्स के ओवर में शानदार छक्का जड़ा. उन्होंने 45वें ओवर में सिक्स मारा. इस ओवर में 10 रन बने. 

4:47 PM (4 वर्ष पहले)

350 तक पहुंचना हुआ मुश्किल

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के आउट होने से टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका लगा है. दोनों जब क्रीज पर थे तो लग रहा था टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार जाएगा. लेकिन अब ये मुश्किल लग रहा है. फिलहाल 42 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 294-6 है. क्रुणाल 11 और शार्दुल 12 रन पर खेल रहे हैं. 

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या 64 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पंड्या आउट हो गए हैं. वह 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें स्टोक्स ने बोल्ड किया. 276 के स्कोर पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा है. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 276-6 है.

Advertisement
4:18 PM (4 वर्ष पहले)

पंत की ताबड़तोड़ पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ पारी का अंत हो गया है. वह 78 रन पर आउट हो गए हैं. उन्हें सैम कुरेन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 256 के स्कोर पर इंडिया का पांचवां विकेट गिरा है. 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 256-6 है. 

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

कमाल की बल्लेबाजी कर रहे पंत और हार्दिक

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बाउंड्री के साथ स्ट्राइक भी रोटेट कर रहे हैं. पंड्या 30 गेंदों में 44 और पंत 59 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत ने 4 छक्के तो पंड्या ने 3 छक्के मारे हैं. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 243-4 है.

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

33 ओवर के बाद स्कोर 221-4

Posted by :- Devang Gautam

33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन है. पंत 56 और हार्दिक पंड्या 39 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

3:53 PM (4 वर्ष पहले)

पंत ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर छक्का मारकर पचास रन पूरे किए. पंत ने इसके लिए 44 गेंदों का सामना किया. उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 77 रन बनाए थे. पंत ने आज की पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े. पंत 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ हार्दिक पंड्या दे रहे हैं. वह 36 रन पर खेल रहे हैं. 31 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 216-4 है. 

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

पंत और हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हार्दिक ने मोईन अली के ओवर में तीन छक्के मारे. हार्दिक ने पारी के 28वें ओवर में ये कारनामा किया. वह 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत 44 रन पर खेल रहे है. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 192-4 है.
 

Advertisement
3:25 PM (4 वर्ष पहले)

स्पिनर्स के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

Posted by :- Devang Gautam

स्पिनर्स के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. वह स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर मोईन अली के हाथों कैच आउट हुए. राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 157 के स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा है. 24.2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 157-4 है. 

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 150 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए हैं. 24 ओवर के बाद उसका स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन है. पंत 30 और राहुल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

3:11 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 141-3

Posted by :- Devang Gautam

22 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. पंत 18 और राहुल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली सस्ते में आउट

Posted by :- Devang Gautam

कप्तान विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए हैं. वह सात रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने मोईन अली ने बोल्ड किया. टीम इंडिया के तीन विकेट 18 रन के अंदर गिरे हैं. उसका पहला विकेट 103 रन पर गिरा था. 121 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. 17.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 121-3 है. 
 

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

धवन 67 रन पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. ओपनर शिखर धवन आउट हो गए हैं. वह 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें आदिल राशिद ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. 16.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 117-2 है. धवन के आउट होने के बाद पंत क्रीज पर आए हैं. 

Advertisement
2:43 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित 37 रन पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वह आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हुए. रोहित ने 37 गेंदों में 37 रन बनाए. 14.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 103-1 है. 
 

2:39 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. 14वें में टीम के 100 रन पूरे हुए. धवन और रोहित क्रीज पर जमे हैं. धवन 60 और रोहित 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

2:33 PM (4 वर्ष पहले)

धवन ने जड़ा करियर का 32वां अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

शिखर धवन ने करियर का 32वां अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर चौका मारकर अर्धशतक पूरा किया. वह 45 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ रोहित शर्मा दे रहे हैं. वह 33 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 92-0 है.

2:19 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद स्कोर 65-0

Posted by :- Devang Gautam

10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 65 रन बना लिए हैं. धवन 38 और रोहित 24 रन पर खेल रहे हैं. 
 

2:07 PM (4 वर्ष पहले)

धवन ने 8वें ओवर में जड़े तीन चौके

Posted by :- Devang Gautam

शिखर घवन और रोहित शर्मा अच्छे लय में दिख रहे हैं. दोनों शानदार शॉट लगा रहे हैं. शिखर और रोहित ने पारी के आठवें ओवर में चार चौके जड़े. इसमें तीन चौके धवन में मारे. रीस टॉप्ले के इस ओवर में 17 रन बने. धवन 29 और रोहित 21 रन पर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 53-0 है. 

Advertisement
2:02 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद स्कोर 36-0

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 17 और धवन 16 रन पर खेल रहे हैं. 

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में तेज शुरुआत की है. 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के उसने 31 रन बना लिए हैं. धवन 12 और रोहित 17 रन पर खेल रहे हैं. दोनों ने पांचवें ओवर में 15 रन बटोरे. दोनों ही बल्लेबाज अच्छे टच में दिख रहे हैं.  
 

1:43 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 11-0

Posted by :- Devang Gautam

तीन ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं. रोहित 12 गेंदों पर 8 और धवन 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ओवर में आए 5 रन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत सैम कुरेन ने की. उनके इस ओवर में 5 रन आए. शिखर धवन 3 और रोहित शर्मा 2 रन पर खेल रहे हैं. एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 5-0 है. 

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमें इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
1:05 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है. इंग्लैंड ने टॉम कुरेन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है. वहीं, भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है. 
 

12:59 PM (4 वर्ष पहले)

आज जीतने वाली टीम करेगी इस ट्रॉफी पर कब्जा

Posted by :- Devang Gautam
12:53 PM (4 वर्ष पहले)

मैच से पहले खिलाड़ियों को सलाह देते कप्तान कोहली

Posted by :- Devang Gautam
12:35 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर में से.

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान में से.

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

337 के विशाल लक्ष्य को बौना कर चुका है इंग्लैंड

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने पिछले मैच में 20 छक्के लगाकर 337 रनों के मुश्किल लक्ष्य को आसान बना डाला था. जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनरों को मनचाहे स्ट्रोक्स लगाकर रनों की बरसात कर दी. गेंदबाजी में कुलदीप ने 8 छक्के गंवाए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा हैं. उन्होंने दूसरे मैच में 84 और पहले में 64 रन दिए थे, वहीं, क्रुणाल ने 6 ओवर में 12 की औसत से 72 रन दे डाले. ऐसे में इन दोनों की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है.