इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने वनडे में भी कमाल किया है. पुणे में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. टीम इंडिया 48.2 ओवरों में 329 रनों पर ऑल आउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना पाई.
आखिरी ओवर के पहली गेंद पर मार्क वुड रन आउट हो गए हैं. टी नटराजन की गेंद पर वुड ने दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन वह हार्दिक पंड्या के थ्रो पर रन आउट हो गए. इंग्लैंड को जीत के लिए 13 रन और चाहिए.
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए. कुरेन 90 और वुड 14 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से आखिरी ओवर टी नटराजन करेंगे.
इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रन चाहिए. सैम कुरेन 86 और वुड 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 48 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 311-8 है.
तीसरे वनडे रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लैंड को जीत के लिए 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए. सैम कुरेन 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ मार्क वुड दे रहे हैं. वह 12 रन पर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 289-8 है.
44 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए हैं. सैम कुरेन 59 और मार्क वुड 10 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 36 गेंदों में 51 रन चाहिए.
शार्दुल ने टीम इंडिया को फिर सफलता दिलाई है. उन्होंने आदिल राशिद को आउट कर दिया है. कोहली ने राशिद का शानदार कैच लपका. राशिद 19 रन बनाकर आउट हुए. 39.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 257-8 है.
39 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए हैं. कुरेन 46 और राशिद 19 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
35 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए हैं. सैम कुरेन 27 गेंदों में 34 और आदिल राशिद 10 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को 15 ओवर में जीत के लिए 95 रन चाहिए.
इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. भुवनेश्वर कुमार ने मोईन अली को आउट कर दिया है. मोईन 25 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. 200 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है. 30.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 200-7 है.
29 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. मोईन अली 18 गेंदों पर 23 और सैम कुरेन 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रन और चाहिए.
बल्ले से कमाल करने के बाद शार्दुल ठाकुर अब गेंद से इंग्लैंड के लिए परेशानी बढ़ा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है. शार्दुल ने डेविड मलान को आउट कर दिया है. मलान 50 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने उनका कैच लिया. 25.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 168-6 है.
शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है. उन्होंने लिविंगस्टोन को आउट कर दिया है. शार्दुल ने अपनी ही गेंद पर लिविंगस्टोन का कैच पकड़ा. लिविंगस्टोन 36 रन बनाकर आउट हुए. 23.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 155-5 है.
95 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी को मलान और लिविंगस्टोन ने संभाल लिया है. दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मलान 39 और लिविंगस्टोन 30 रन पर खेल रहे हैं. 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 143-4 है.
18 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. मलान 31 और लिविंगस्टोन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही है. शार्दुल ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. उन्होंने कप्तान जोस बटलर को आउट कर दिया है. बटलर LBW हुए. वह 15 रन बनाकर आउट हुए. 15.1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 95-4 है.
15 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं. मलान 23 और बटलर 17 रन पर खेल रहे हैं.
14 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. मलान 21 और बटलर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 244 रन और चाहिए.
भारत को बड़ी सफलता मिली है. टी नटराजन ने बेन स्टोक्स को आउट कर दिया है. स्टोक्स 35 रन बनाकर आउट हुए. 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. 10.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 68-3 है.
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. बेन स्टोक्स 33 और मलान 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
7 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. स्टोक्स 18 और मलान 4 रन पर खेल रहे हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया है. बेयरस्टो 1 रन पर आउट हुए. 3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28-2 है.
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में शानदार वापसी की है. उन्होंने तीन चौके खाने के बाद ओपनर जेसन रॉय को बोल्ड किया. आउट होने से पहले रॉय ने भुवी के ओवर में तीन चौके जड़े. रॉय 14 रन बनाकर आउट हुए. एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14-1 है.
टीम इंडिया 329 रनों पर ऑल आउट हो गई है. भुवनेश्वर कुमार आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें रीस टॉप्ले ने सैम कुरेन के हाथों कैच कराया. सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड को 330 रन बनाने होंगे.
टीम इंडिया को आठवां झटका लगा है. क्रुणाल पंड्या 25 रन पर आउट हो गए हैं. उन्हें मार्क वुड ने जेसन रॉय के हाथों कैच कराया. 328 के स्कोर पर इंडिया को आठवां झटका लगा है. मार्क वुड ने इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा को भी बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया को ये नौवां झटका लगा. 48 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 329-9 है.
टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर आउट हो गए हैं. वह 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने बटलर के हाथों कैच कराया. 321 के स्कोर पर इंडिया का सातवां विकेट गिरा है. 46 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 321-7 है.
45 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. क्रुणाल पंड्या 17 रन और शार्दुल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. शार्दुल ने स्टोक्स के ओवर में शानदार छक्का जड़ा. उन्होंने 45वें ओवर में सिक्स मारा. इस ओवर में 10 रन बने.
ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के आउट होने से टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका लगा है. दोनों जब क्रीज पर थे तो लग रहा था टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार जाएगा. लेकिन अब ये मुश्किल लग रहा है. फिलहाल 42 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 294-6 है. क्रुणाल 11 और शार्दुल 12 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पंड्या आउट हो गए हैं. वह 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें स्टोक्स ने बोल्ड किया. 276 के स्कोर पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा है. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 276-6 है.
ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ पारी का अंत हो गया है. वह 78 रन पर आउट हो गए हैं. उन्हें सैम कुरेन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 256 के स्कोर पर इंडिया का पांचवां विकेट गिरा है. 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 256-6 है.
ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बाउंड्री के साथ स्ट्राइक भी रोटेट कर रहे हैं. पंड्या 30 गेंदों में 44 और पंत 59 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत ने 4 छक्के तो पंड्या ने 3 छक्के मारे हैं. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 243-4 है.
33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन है. पंत 56 और हार्दिक पंड्या 39 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर छक्का मारकर पचास रन पूरे किए. पंत ने इसके लिए 44 गेंदों का सामना किया. उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 77 रन बनाए थे. पंत ने आज की पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े. पंत 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ हार्दिक पंड्या दे रहे हैं. वह 36 रन पर खेल रहे हैं. 31 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 216-4 है.
ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हार्दिक ने मोईन अली के ओवर में तीन छक्के मारे. हार्दिक ने पारी के 28वें ओवर में ये कारनामा किया. वह 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत 44 रन पर खेल रहे है. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 192-4 है.
स्पिनर्स के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. वह स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर मोईन अली के हाथों कैच आउट हुए. राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 157 के स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा है. 24.2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 157-4 है.
टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए हैं. 24 ओवर के बाद उसका स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन है. पंत 30 और राहुल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
22 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. पंत 18 और राहुल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कप्तान विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए हैं. वह सात रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने मोईन अली ने बोल्ड किया. टीम इंडिया के तीन विकेट 18 रन के अंदर गिरे हैं. उसका पहला विकेट 103 रन पर गिरा था. 121 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. 17.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 121-3 है.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. ओपनर शिखर धवन आउट हो गए हैं. वह 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें आदिल राशिद ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. 16.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 117-2 है. धवन के आउट होने के बाद पंत क्रीज पर आए हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वह आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हुए. रोहित ने 37 गेंदों में 37 रन बनाए. 14.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 103-1 है.
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. 14वें में टीम के 100 रन पूरे हुए. धवन और रोहित क्रीज पर जमे हैं. धवन 60 और रोहित 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शिखर धवन ने करियर का 32वां अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर चौका मारकर अर्धशतक पूरा किया. वह 45 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ रोहित शर्मा दे रहे हैं. वह 33 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 92-0 है.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 65 रन बना लिए हैं. धवन 38 और रोहित 24 रन पर खेल रहे हैं.
शिखर घवन और रोहित शर्मा अच्छे लय में दिख रहे हैं. दोनों शानदार शॉट लगा रहे हैं. शिखर और रोहित ने पारी के आठवें ओवर में चार चौके जड़े. इसमें तीन चौके धवन में मारे. रीस टॉप्ले के इस ओवर में 17 रन बने. धवन 29 और रोहित 21 रन पर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 53-0 है.
टीम इंडिया ने 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 17 और धवन 16 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में तेज शुरुआत की है. 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के उसने 31 रन बना लिए हैं. धवन 12 और रोहित 17 रन पर खेल रहे हैं. दोनों ने पांचवें ओवर में 15 रन बटोरे. दोनों ही बल्लेबाज अच्छे टच में दिख रहे हैं.
तीन ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं. रोहित 12 गेंदों पर 8 और धवन 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत सैम कुरेन ने की. उनके इस ओवर में 5 रन आए. शिखर धवन 3 और रोहित शर्मा 2 रन पर खेल रहे हैं. एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 5-0 है.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है. इंग्लैंड ने टॉम कुरेन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है. वहीं, भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर में से.
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान में से.
इंग्लैंड ने पिछले मैच में 20 छक्के लगाकर 337 रनों के मुश्किल लक्ष्य को आसान बना डाला था. जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनरों को मनचाहे स्ट्रोक्स लगाकर रनों की बरसात कर दी. गेंदबाजी में कुलदीप ने 8 छक्के गंवाए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा हैं. उन्होंने दूसरे मैच में 84 और पहले में 64 रन दिए थे, वहीं, क्रुणाल ने 6 ओवर में 12 की औसत से 72 रन दे डाले. ऐसे में इन दोनों की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है.