ईशांत ने किया कमाल, कपिल देव और जहीर खान के क्लब में हुए शामिल

ईशांत शर्मा भारत के तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 250 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान यह कमाल कर चुके हैं.

Advertisement
ईशांत शर्मा ईशांत शर्मा

तरुण वर्मा

  • साउथम्प्टन (इंग्लैंड),
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट की पहली पारी में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.  

दरअसल, इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं.

इस उपलब्धि को पाकर ईशांत शर्मा भारत के तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 250 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं.

Advertisement

एशिया कपः टीम चयन कल, कोहली नहीं खेले तो रोहित करेंगे कप्तानी

टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा 7वें भारतीय गेंदबाज बने हैं. जबकि कपिल देव और जहीर खान के बाद वह तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इसी के साथ ही वह कपिल और जहीर के क्लब में शामिल हो गए हैं.

कपिल देव ने टेस्ट में 434 विकेट लिए हैं जबकि जहीर के नाम 311 विकेट दर्ज हैं. वहीं इंग्लैंड टीम के खिलाफ ईशांत शर्मा ने टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

आपको यह भी बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ईशांत शर्मा सबसे धीमे 250 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं. यानि ईशांत शर्मा दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 250 विकेट लेने के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने यह विकेट 86 मैचों में लिए हैं.

Advertisement

पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 121 मैच खेल कर 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. वहीं न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 250 टेस्ट विकेट लेने के लिए 81 मैच खेले. ईशांत शर्मा ने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement