India vs England 3rd Test, Rajkot pitch: स्प‍िनर्स या पेसर्स, राजकोट में कौन करेगा 'खेला', जानें कैसा रहेगा पिच का म‍िजाज

Rajkot pitch Update: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होगा. इस दौरान यहां की प‍िच कैसी रहेगी, क्या स्प‍िनर्स हावी रहेंगे या पेसर. इसे लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

Advertisement
Rohit sharma Rahul Dravid (FILE) Rohit sharma Rahul Dravid (FILE)

aajtak.in

  • राजकोट ,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट की पिच पर बड़ा अपडेट आया है. यह पिच कैसी रहेगी इस बारे में बताया जा रहा है कि राजकोट में भी स्प‍िनर्स की बड़ी भूमिका रहेगी. चूंकि सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में 15 फरवरी से राजकोट में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए सीरीज में दबदबा कायम करने का अवसर होगा. 

Advertisement

भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक फिर से 12 फरवरी को राजकोट पहुंची. इसके विपरीत, इंग्लैंड की टीम विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट समाप्त करने के बाद अबू धाबी के लिए रवाना हो गई थी. 

इस सीरीज में हैदराबाद और व‍िशाखापत्तनम में अब तक ऐसी पिचें रहीं हैं, जहां बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस कंपटीशन देखने को मिला है. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि राजकोट की पिच पर पुराना ट्रेंड देखने को मिलेगा. 

बीसीसीआई के एक टॉपलेवल के अध‍िकारी ने आजतक को बताया, 'राजकोट में टेस्ट मैच के लिए यह एक अच्छा विकेट होगा, मैच आगे बढ़ने पर विकेट से स्पिनरों को मदद मिल सकती है. पिच में कुल मिलाकर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी कुछ होगा.

Advertisement

राजकोट की पिच को देखने के बाद कोई भी निराश नहीं होगा. इससे स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है, लेकिन यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट स्क‍िल का खेल है. दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Out from England Series: विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज के 3 टेस्ट से भी हुए बाहर, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव

राजकोट टेस्ट से तय होगी आगे की रुपरेखा...

भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए राजकोट टेस्ट काफी अहम होने वाला है. क्योंकि इस टेस्ट से आगे की रूपरेखा तय होगी. 15 से 19 फरवरी के बीच होने वाला होने टेस्ट मैच से पूर्व फ‍िलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. यह मैच दोनों टीमों को सीरीज में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने का मौका देगा. वहीं, इंग्लैंड का लक्ष्य भी इस सीरीज को जीतना है. इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत को टेस्ट सीरीज में 2012-13 के दौरान हराया था. 

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement