IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया गदर, वाइजैग टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. यशस्वी ने 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
यशस्वी जायसवाल (@Getty Images) यशस्वी जायसवाल (@Getty Images)

aajtak.in

  • विशाखापत्तनम,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला व‍िशाखापत्तनम (वाइजैग) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन (2 फरवरी) भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला. यशस्वी पहले दिन के खेल के बाद 179 रन बनाकर नाबाद लौटे. यशस्वी ने इस पारी में 257 गेंदों का सामना किया है और 17 चौके के अलावा 5 सिक्स लगाया है. यशस्वी की इस दमदार पारी के दम पर भारत ने पहले दिन छह विकेट पर 336 रन बना डाले. यशस्वी के साथ आर. अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

यशस्वी ने 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

22 साल के यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने बुद्धि कुंदरन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कुंदरन साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 170 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. कुंदरन ने फिर अगले दिन 22 रन और जोड़े थे. आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग किसी टीम के खिलाफ शुरुआती दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के शुरुआती दिन 228 रन पर नाबाद लौटे थे.

यशस्वी जायसवाल अब इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए. गावस्कर ने साल 1979 में ओवल टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 179 रन बना दिए थे. करुण नायर इस मामले में टॉप पर हैं. करुण ने 2016 में चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 232 रन बना डाले थे.

Advertisement

टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)
228 वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान 2004
195 वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2003
192 वसीम जाफर बनाम पाकिस्तान, कोलकाता 2007
190 शिखर धवन बनाम श्रीलंका, गॉल 2017
180 वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट 2006
179 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024

इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)
232 करुण नायर, चेन्नई 2016
179 सुनील गावस्कर, द ओवल 1979
179 यशस्वी जायसवाल, वाइजैग 2024
175 मोहम्मद अजहरुद्दीन, मैनचेस्टर 1990

अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान यशस्वी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. यशस्वी ऐसे चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 23 साल से कम उम्र में घर और बाहर दोनों ही जगह टेस्ट मैचों में शतक लगाया. इससे पहले रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे. यशस्वी ने 22 साल और 36 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है.

23 से कम उम्र में घर और बाहर टेस्ट शतक (भारतीय खिलाड़ी)
रवि शास्त्री
सचिन तेंदुलकर
विनोद कांबली
यशस्वी जयसवाल

दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement