IND vs BAN Kanpur Test: बांग्लादेश सीरीज में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी... यशस्वी-अश्विन, सभी ने मिलकर धोया

भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. कानपुर टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिन बारिश से धुल गए थे. इसके बावजूद भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलकर बांग्लादेश को बुरी तरह हराया. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी के चलते इस मैच में कई धांसू रिकॉर्ड्स बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Advertisement
भारतीय टेस्ट टीम. (@AFP) भारतीय टेस्ट टीम. (@AFP)

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

India vs Bangladesh Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर टेस्ट खेला गया, जिसमें भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी का तूफानी अंदाज दिखा. भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने 280 रनों से जीता था.

कानपुर टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिन बारिश से धुल गए थे. इसके बावजूद भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलकर बांग्लादेश को बुरी तरह हराया. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी के चलते इस मैच में कई धांसू रिकॉर्ड्स बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Advertisement

- बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अब तक 15 मुकाबलों में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. इस दौरान उसे 13 में जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. भारतीय टीम ऐसा करने वाली तीसरी टीम है. बिना एक भी मैच हारे श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसने 17 टेस्ट मैचों में से एक भी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं हारा है.

- बांग्लादेश पर मिली 2-0 की जीत भारतीय टीम के लिए लगातार 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत है. भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में हारी थी. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2012 में खेली गई घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद से भारतीय टीम अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी.

Advertisement

- कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने दोनों पारियों में कुल 312 गेंदें खेलकर यह मुकाबला जीत लिया, जो कि टेस्ट इतिहास की चौथा सबसे कम बॉल खेलकर मैच जीतने का रिकॉर्ड है. सबसे कम बॉल खेलकर टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. जिसने 1935 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में सिर्फ 276 गेंदों में मैच जीत लिया था. वहीं टीम इंडिया ने 2024 के साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन टेस्ट में 282 गेंदों पर जीत दर्ज की थी.

- इस मैच में भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोनों ही पारियों में 7.36 के स्ट्राइक रेट से 300 से ज्यादा रन बनाए. जो कि टेस्ट मैच में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था. जिसने 2005 में 6.80 के स्ट्राइक रेट से जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 340 रन बनाए थे.

- कानपुर टेस्ट गेंदों के लिहाज से तीसरा सबसे छोटा मैच रहा. इस मैच में कुल 1040 गेंदे फेंकी गईं. सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाला टेस्ट मैच 2000 में सेंचुरियन में खेला गया था. जो टेस्ट मैच पांचवें दिन समाप्त हो गया था. इसमें सिर्फ 883 गेंदें फेंकी गई थीं. इस मैच में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों ने एक-एक पारी छोड़ दी थी. वहीं इंग्लैंड ने 2022 में खेले गए ओवल टेस्ट में सिर्फ 909 गेंदों में ही साउथ अफ्रीका को हराया था. उस टेस्ट मैच के पहले दो दिन खेल नहीं हो पाया था.

Advertisement

- बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में यशस्वी जायसवाल ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया. जहां उनका स्ट्राइक रेट 128.12 का रहा, जो कि अब तक तीसरा सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम रहा है, जिन्होंने 2017 सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. तब वॉर्नर ने 137.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लिश प्लेयर हैरी ब्रूक का है, जिन्होंने 2022  में पाकिस्तान के खिलाफ ही रावलपिंडी टेस्ट में 132.59 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.

- जायसवाल पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने दोनों ही पारियों में 50 से कम गेंदों में अर्धशतक जमाया है. जायसवाल ने घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट पारियों में 8वां 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. यह सभी पारियां 2024 में ही आई हैं. ये टेस्ट मैचों में भारतीय धरती पर एक कैलेंडर ईयर में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर है.

- जायसवाल के नाम मौजूदा कैलेंडर ईयर में 901 रन हैं, जो कि भारत के लिए किसी भी कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं. इस लिस्ट में जीआर विश्वनाथ टॉप पर हैं, जिन्होंने 1979 में 1047 रन बनाए थे. विराट कोहली के दूसरे प्लेयर हैं, जिन्होंने 2016 में 964 रन बनाए थे.

Advertisement

- भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्हें टेस्ट करियर में यह अवॉर्ड 11वीं बार मिला है. इस तरह उन्होंने श्रीलंकाई लीजेंड मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है. मुरलीधरन को भी 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.

- टेस्ट क्रिकेट में यह 7वां मौका रहा जब किसी टीम ने टेस्ट मैच जीत लिया हो, लेकिन कोई भी बल्लेबाज 75 रन से ज्यादा नहीं बनाया हो. और ना ही कोई गेंदबाज 4 या उससे ज्यदा विकेट लिया हो. इस मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 72 रन बनाया था जो कि भारत के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रहा. वही. गेंदबाजी में भारत के तरफ से 3 विकेट से ज्यदा कोई भी नहीं ले सका.

- टेस्ट क्रिकेट में यह 7वां मौका रहा जब मैच जीतने वाली टीम का कोई भी बल्लेबाज 75 या उससे ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका. साथ ही विजेता टीम का कोई भी गेंदबाज 4 या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले सका. इस मैच की पहली पारी में जायसवाल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे. गेंदबाजी में भी भारतीय टीम के लिए कोई भी गेंदबाज 3 से ज्यादा विकेट नहीं ले सका.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement