India vs Australia Playing 11: WTC फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन बाहर

WTC 2023 का फाइनल मुकाबला आज से भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मगर इस मैच में कप्तान रोहित ने प्लेइंग 11 में कुछ चौंकाने वाले बदलाव किए हैं...

Advertisement
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. (Getty) भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

India vs Australia Playing 11 WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला आज (7 जून) से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इस बड़े मैच में कप्तान रोहित ने कुछ बड़े फैसले भी लिए हैं. उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव किए हैं. भारतीय टीम इस खिताबी मुकाबले में एक स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है. यह अकेले स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं.

Advertisement

क्ल‍िक करें: मैच में जडेजा को मिला मौका, देखें मैच से जुड़ा हर LIVE अपडेट 

WTC 2023 अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

कप्तान रोहित ने WTC के दूसरे सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया है. उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर ही रखा गया है. जबकि लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी जगह नहीं मिली है. रोहित के इस फैसले से साफ पता चल रहा है कि यह पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होगी.

मौजूदा भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में अश्विन ही WTC 2023 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 13 मैचों में सबसे ज्यादा 61 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर जडेजा हैं, जिन्होंने 43 विकेट लिए हैं.

भारतीय प्लेइंग-11 में 9 खिलाड़ियों की जगह पक्की

Advertisement

बता दें कि भारतीय प्लेइंग-11 में 9 खिलाड़ियों की जगह शुरू से ही पक्की मानी जा रही थी. इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनर शुभमन गिल शामिल हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे के कंधों पर रहेगी. जबकि बतौर विकेटकीपर केएस भरत को मौका मिला है. ईशान किशन को भी मौका नहीं दिया गया.

जबकि गेंदबाजी में स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह मिलना तय था. इस तरह प्लेइंग-11 में नौ खिलाड़ियों की जगह पक्की थी. टॉस के बाद रोहित ने इसे सही भी साबित किया.

प्लेइंग-11 में दो स्थान के लिए 4 प्लेयर्स में जंग

इनके अलावा 2 स्थान के लिए स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, तेज गेंदबाज उमेश यादव और जयदेव उनादकट में टक्कर थी. मगर इनमें भी शार्दुल और उमेश ने बाजी मार ली है. जबकि अश्विन और जयदेव को बाहर बैठना पड़ा है.

WTC फाइनल के लिए दोनों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement