Kerry O'Keeffe ने मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगी

Kerry O'Keeffe apologises for railway canteen jibe at Agarwal ओकीफ ने फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए कहा था कि अग्रवाल ने अपना प्रथम श्रेणी तिहरा शतक रेलवे कैंटीन स्टाफ के खिलाफ जड़ा है.

Advertisement
केरी ओ'कीफ और अग्रवाल केरी ओ'कीफ और अग्रवाल

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर केरी ओ'कीफ ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के प्रथम श्रेणी करियर का मजाक बनाने के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा डेब्यू कर रहे बल्लेबाज का अपमान करना नहीं था. ओ'कीफ ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ के लिए कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए कहा था कि अग्रवाल ने अपना प्रथम श्रेणी तिहरा शतक ‘रेलवे कैंटीन स्टाफ’ के खिलाफ जड़ा है.

Advertisement

इस टिप्पणी के लिए ओ'कीफ की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई और ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट खेलने वाले इस क्रिकेटर ने अग्रवाल पर टिप्पणी करने के लिए गुरुवार को माफी मांगी जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 76 रन की पारी खेली. यहां स्थानीय मीडिया ने ओ'कीफ के हवाले से कहा, ‘मैं भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अग्रवाल द्वारा बनाए रनों का जिक्र कर रहा था और इस पर प्रतिक्रिया हुई.’

रन जड़ रहे थे मयंक अग्रवाल, मजाक उड़ा रहे थे कंगारू कमेंटेटर

उन्होंने कहा,‘मैं किसी भी तरह से उसके स्तर को कमतर नहीं बता रहा था. काफी रन बनाए गए और अगर किसी को बुरा लगा तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.’ 27 साल के अग्रवाल भारतीय घरेलू सर्किट में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं और उनका एवरेज 50 रन के आसपास है.

Advertisement

आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने अपनी डेब्यू पारी में शानदार 76 रन बनाए, लेकिन कमेंट्री के दौरान शेन वॉर्न और मार्क हॉवर्ड के अलावा ओ'कीफ ने भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रणाली पर कटाक्ष किया. ओ'कीफ ने दावा किया कि मयंक अग्रवाल ने तिहरा शतक 'कुछ कैंटीन स्टाफ या वेटर' के खिलाफ जमाया होगा. ऐसा कहते हुए ओ'कीफ ने मयंक और भारतीय घरेलू गेंदबाजों का मजाक उड़ाया. बाद में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने भी उपहास करते हुए कहा, 'भारत में मयंक का एवरेज 50 है, जो ऑस्ट्रेलिया में 40 की तरह है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement