Advertisement

पहले दिन कंगारू बल्लेबाजों का दबदबा, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 274/5

aajtak.in | ब्रिस्बेन | 15 जनवरी 2021, 1:08 PM IST

India vs Australia Live Score 4th Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

India vs Australia

हाइलाइट्स

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में निर्णायक टेस्ट
  • ब्रिस्बेन में 1988 से नहीं हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम
  • चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर
  • ब्रिस्बेन में जो जीता, सीरीज पर उसका कब्जा
1:07 PM (4 वर्ष पहले)

पहले दिन कंगारू बल्लेबाजों का दबदबा        

Posted by :- Tarun Verma

ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन कंगारू बल्लेबाजों के जमकर रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 274 रन 5 विकेट के नुकसान पर था. कैमरन ग्रीन (28 रन) और टिम पेन (38 रन) क्रीज पर थे. भारत के लिए पहली पारी में अब तक  टी. नटराजन ने दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36),  मैथ्यू वेड (45) और मार्नस लाबुशेन (108) के विकेट गंवाए.

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

82 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251/5       

Posted by :- Tarun Verma

82 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (20 रन) और टिम पेन (23 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक  टी. नटराजन ने दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36),  मैथ्यू वेड (45) और मार्नस लाबुशेन (108) के विकेट गंवाए.

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

79 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 246/5         

Posted by :- Tarun Verma

79 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 246 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (19 रन) और टिम पेन (19 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक  टी. नटराजन ने दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36),  मैथ्यू वेड (45) और मार्नस लाबुशेन (108) के विकेट गंवाए.

11:38 AM (4 वर्ष पहले)

67 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 213/5     

Posted by :- Tarun Verma

67 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 213 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (6 रन) और टिम पेन (0 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक 
टी. नटराजन ने दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36),  मैथ्यू वेड (45) और मार्नस लाबुशेन (108) के विकेट गंवाए.

Advertisement
11:34 AM (4 वर्ष पहले)

नटराजन ने मार्नस लाबुशेन को किया आउट

Posted by :- Tarun Verma

नटराजन को दूसरा टेस्ट विकेट मिला. नटराजन ने मार्नस लाबुशेन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया. 

11:24 AM (4 वर्ष पहले)

64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200/4      

Posted by :- Tarun Verma

64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (101 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36) और मैथ्यू वेड (45) के विकेट गंवाए.

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

नटराजन ने वेड को किया आउट

Posted by :- Tarun Verma

नटराजन को पहला टेस्ट विकेट मिला. नटराजन ने मैथ्यू वेड को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. 

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

61 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185/3        

Posted by :- Tarun Verma

61 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (38 रन) और मार्नस लाबुशेन (93 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.

10:14 AM (4 वर्ष पहले)

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154/3    

Posted by :- Tarun Verma

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और मार्नस लाबुशेन (73 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.

Advertisement
10:09 AM (4 वर्ष पहले)

53 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151/3    

Posted by :- Tarun Verma

53 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और मार्नस लाबुशेन (70 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

51 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137/3         

Posted by :- Tarun Verma

51 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और मार्नस लाबुशेन (56 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110/3        

Posted by :- Tarun Verma

44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (11 रन) और मार्नस लाबुशेन (46 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/3    

Posted by :- Tarun Verma

36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (4 रन) और मार्नस लाबुशेन (38 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.

8:51 AM (4 वर्ष पहले)

सुंदर ने स्मिथ को किया आउट

Posted by :- Tarun Verma

वॉशिंगटन सुंदर को अपना पहला टेस्ट विकेट मिला. सुंदर ने स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिराया. 

Advertisement
8:37 AM (4 वर्ष पहले)

33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82/2

Posted by :- Tarun Verma

33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ  (32 रन) और मार्नस लाबुशेन (34 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/2

Posted by :- Tarun Verma

29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ  (31 रन) और मार्नस लाबुशेन (25 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.

7:36 AM (4 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65/2   

Posted by :- Tarun Verma

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ  (30 रन) और मार्नस लाबुशेन (19 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.

7:25 AM (4 वर्ष पहले)

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64/2  

Posted by :- Tarun Verma

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ  (29 रन) और मार्नस लाबुशेन (19 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.

7:08 AM (4 वर्ष पहले)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57/2    

Posted by :- Tarun Verma

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ  (25 रन) और मार्नस लाबुशेन (16 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया. 

Advertisement
6:45 AM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/2    

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ  (15 रन) और मार्नस लाबुशेन (8 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया. 

6:16 AM (4 वर्ष पहले)

मार्कस हैरिस 5 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma

शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मार्कस हैरिस वॉशिंगटन सुंदर को कैच दे बैठे. मार्कस हैरिस 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

5:53 AM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस हैरिस (3 रन) और मार्नस लाबुशेन (0 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) का विकेट गंवाया. 

5:41 AM (4 वर्ष पहले)

डेविड वॉर्नर शून्य पर आउट

Posted by :- Tarun Verma

मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. सिराज की गेंद पर वॉर्नर स्लिप में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

5:16 AM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, टी. नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

Advertisement
5:10 AM (4 वर्ष पहले)

नटराजन और सुंदर का टेस्ट डेब्यू

Posted by :- Tarun Verma

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं. अश्विन, जडेजा, बुमराह और हनुमा विहारी चोटिल होने के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल और टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. नटराजन और सुंदर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. 

 

5:04 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया को गेंदबाजी दी है. 

4:53 AM (4 वर्ष पहले)

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का ऐसा रिकॉर्ड

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन (1931-2019) में कुल 62 मैच खेले हैं. उसे 40 में जीत मिली है, उसने 13 ड्रॉ खेले और 8 हारे हैं. इस दौरान एक मैच टाई रहा. यहां भारतीय टीम ने 6 मैच खेले हैं, उसे अब भी जीत का इंतजार है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 से यहां टेस्ट मैच नहीं हारी है. कंगारू टीम ने ब्रिस्बेन में पिछले सातों टेस्ट मैच जीते हैं.  

4:52 AM (4 वर्ष पहले)

सीरीज में 1-1 से बराबरी पर दोनों टीमें 

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए जीत की जरूरत है, लेकिन भारत का काम ड्रॉ से भी चल जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारतीय खेमा पांच की बजाय चार गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. रोहित और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे. उसके बाद पुजारा और रहाणे आएंगे.

4:52 AM (4 वर्ष पहले)

गाबा की मुश्किल पिच पर भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से 

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट बचाने में कामयाब रही भारतीय टीम के सामने गाबा की जीवंत पिच पर चुनौती कड़ी होगी. उसके शीर्ष खिलाड़ी चोटों के कारण निर्णायक टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.