Ind vs Aus 1st T20: सूर्या-ईशान के बल्ले से हुई रनों की बरसात, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बने ये 11 धांसू रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दो विकेट से जीत हासिल की. भारत के लिए ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. मुकाबले में रनों के साथ-साथ रिकॉर्ड्स की भी बारिश हुई. मैच में कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स बने.

Advertisement
Suryakumar Yadav and Ishan Kishan Suryakumar Yadav and Ishan Kishan

aajtak.in

  • विशाखापत्तनम,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. 23 नवंबर (शुक्रवार) को विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया. जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले लिया है. सीरीज का अगला मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

Advertisement

भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे. ईशान मैच में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए. ईशान अब टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ प्लस स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर टी20 में अपनी 16वीं फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने ओवरऑल 42 गेंदों पर कुल 80 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया. सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 9 दमदार चौके जड़े.

भारत ने 209 रनों के टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में ये सबसे बड़ा रनचेज रहा. इससे पहले उसने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था. भारत ने पांचवी बार टी20 में 200 या उससे ज्यादा के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया है, जो एक रिकॉर्ड है.

Advertisement

सबसे ज्यादा बार 200+ रनचेज (T20I)
5- भारत
4- दक्षिण अफ्रीका
3- पाकिस्तान
3- ऑस्ट्रेलिया

भारत के सबसे सफलतम रनचेज
209 बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, 2023
208 बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद, 2019
207 बनाम श्रीलंका, मोहाली, 2009
204 बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2020
202 बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजकोट, 2013

भारत के लिए रिंकू सिंह ने भी फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया. रिंकू ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए. आखिरी बॉल पर 1 रन चाहिए था, तब रिंकू ने छक्का जड़ा. मगर नोबॉल होने के कारण छक्का मान्य नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने 2 विकेट झटके. चौंकाने वाली बात ये रही कि भारत की ओर से तीन बल्लेबाज रनआउट हुए. किसी टी20 इंटरनेशनल में भारतीय पारी में दूसरी बार ऐसा वाकया हुआ.

भारतीय विकेटकीपर के सर्वाधिक 50+ प्लस स्कोर (टी20)
3- केएल राहुल
2- एमएस धोनी
2- ऋषभ पंत
2- ईशान किशन

टी20 इनिंग्स में सर्वाधिक रनआउट (भारतीय टीम)
3 बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2015
3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, 2023

सबसे ज्यादा टी20 छक्के (नंबर-3 या उससे निचले क्रम पर)
120- इयोन मॉर्गन (107 पारी)
106- विराट कोहली (98 पारी)
105- डेविड मिलर (98 पारी)
100- सूर्यकुमार यादव (47 पारी)
99- कीरोन पोलार्ड (83 पारी)

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट गंवाकर 208 का स्कोर बनाया. जोश इंग्लिस ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 47 गेंदों पर शतक जड़ा. इंग्लिस ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एरॉन फिंच की बराबरी कर ली.

Advertisement

इंग्लिस में मैच में 50 गेंदों पर कुल 110 रनों की पारी खेली. इंग्लिस ने अपनी पारी में 8 छक्के और 11 चौके जमाए. इंग्लिस महज दूसरे गैर-ओपनर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टी20 में शतक लगाया है. इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ही ऐसा कर पाए थे. भारत के खिलाफ किसी बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल में ये चौथा बेस्ट स्कोर रहा. 

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के सबसे तेज शतक (टी20)
47- एरॉन फिंच vs इंगलैंड, साउथम्प्टन 2013
47- जोश इंग्लिस vs भारत, विशाखापत्तनम 2023
49- ग्लेन मैक्सवेल vs श्रीलंका, पल्लेकेल 2016
50- ग्लेन मैक्सवेल vs भारत, बेंगलुरु 2019
50- एरोन फिंच vs जिम्बाब्वे, हरारे 2018

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के शतक (टी20)
3- ग्लेन मैक्सवेल
2- एरॉन फिंच
1- डेविड वॉर्नर
1- शेन वॉटसन
1- जोश इंग्लिस

भारत के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
125*- इविन लुईस (वेस्टइंडीज), किंग्सटन, 2017
124*- शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), सिडनी, 2016
113*- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), बेंगलुरु, 2019
110- जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया), विशाखापत्तनम, 2023
109*- कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड), राजकोट, 2017

इंग्लिस के अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इंग्लिस और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 130 रनों की पार्टनरशिप हुई.  ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में यह पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी रही. भारत की ओर से रवि बिश्नोई काफी मंहगे साबित हुआ और उन्होंने 54 रन देकर एक विकेट लिया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच में यह दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी रही.

Advertisement

टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)
223- एरॉन फिंच & डार्सी शॉर्ट vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2018
161- ग्लेन मैक्सवेल & डेविड वॉर्नर vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2016
134*- एरॉन फिंच & डेविड वॉर्नर vs श्रीलंका, कोलंबो 2022
133- डेविड वॉर्नर & शेन वॉटसन vs भारत, कोलंबो 2012
130- जोश इंगलिस & स्टीव स्मिथ vs भारत, विशाखापत्तनम 2023

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच में सबसे महंगी गेंदबाजी
0/55- क्रुणाल पंड्या, ब्रिस्बेन, 2018
1/54- रवि बिश्नोई, विशाखापत्तनम, 2023
0/52- ईशांत शर्मा, राजकोट, 2013
0/52- भुवनेश्वर कुमार, मोहाली, 2022
0/51- एंड्रयू टाई, सिडनी, 2016

किसी टी20 पारी में सर्वाधिक छक्के (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज)
14- एरॉन फिंच बनाम इंग्लैंड, साउथैम्पटन, 2013
10- एरॉन फिंच बनाम ZIM, हरारे, 2018
9- ग्लेन मैक्सवेल बनाम SL, पल्लेकेले, 2016
9- ग्लेन मैक्सवेल बनाम IND, बेंगलुरु, 2019
8- जोश इंगलिस बनाम IND, विशाखापत्तनम, 2023

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement