IND Vs AFG Asia Cup 2022: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले दुबई स्टेडियम के पास लगी आग

भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को टी-20 मैच होना है. एशिया कप में यह टीम इंडिया का आखिरी मैच है. इससे पहले दुबई स्टेडियम के पास आग लग गई है. आग इतनी बड़ी है कि स्टेडियम के आसपास धुआं-धुआं हो गया है.

Advertisement
दुबई स्टेडियम के पास लगी आग दुबई स्टेडियम के पास लगी आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

एशिया कप-2022 में भारत को आज (8 सितंबर) अपना आखिरी मैच खेलना है. दुबई स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक दुर्घटना हुई है. स्टेडियम के एंट्री गेट के पास आग लग गई है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह आग एंट्री गेट के पास मौजूद एक बिल्डिंग में लगी थी. जिसका धुआं पूरे स्टेडियम के आसपास दिखने लगा था. यह आग तब लगी है जब कुछ ही देर में भारत और अफगानिस्तान के बीच यहां पर टी-20 मैच खेला जाना है. 
 

Advertisement

आपको बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप-2022 में गुरुवार को अपना आखिरी मैच खेलने जा रही है. टीम इंडिया फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच सिर्फ एक औपचारिकता ही है.

एशिया कप के प्रदर्शन को भुलाना चाहेगा भारत

एशिया कप-2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. लीग मैच में लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद जब भारत सुपर-4 में पहुंचा, तब पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी. सुपर-4 मुकाबलों में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से और श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था. 

टीम इंडिया अब अफगानिस्तान के खिलाफ एक तरह से सम्मान के खिलाफ खेल रही है, क्योंकि अगर वह यहां जीतती है तो कम से कम सुपर-4 स्टेज पर उसके नाम एक जीत तो होगी. टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टीम इंडिया एक बड़े टूर्नामेंट में उम्मीदों के साथ उतरी थी, लेकिन वह यहां भी फेल साबित हुई. 

Advertisement

एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलनी है. टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टीम इंडिया की यह आखिरी परीक्षा होगी, इसके बाद सीधा टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement