इंडिया ओपन 2018: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे समीर और कश्यप

समीर वर्मा ने इंडिया ओपन 2018 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
समीर वर्मा समीर वर्मा

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

भारत के समीर वर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज इंडोनेशिया के अनुभवी टॉमी सुगियार्तो को कड़े मुकाबले में हराकर इंडिया ओपन 2018 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पारूपल्ली कश्यप ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए श्रेयांश जायसवाल को हराया.

दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी समीर वर्मा ने एक घंटा और बीस मिनट चले मुकाबले में दुनिया के तीसरे नंबर के पूर्व खिलाड़ी के खिलाफ 21-18 19-21 21-17 से जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में अब समीर का सामना हमवतन दूसरे वरीय किदांबी श्रीकांत और मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक कश्यप ने युवा श्रेयांश को 19-21, 21-19, 21-12 से हराकर दो साल से भी अधिक समय बाद सुपर सीरीज स्तर के टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वह पिछली बार 2015 में जापान ओपन में इस स्तर के टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे थे.

कश्यप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब चीन के कियाओ बिन से भिड़ेंगे जिन्होंने एकतरफा मुकाबले में भारत के कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-7 21-3 से हराया.

अजमान ऑल स्टार्स टी-20 लीग में ICC को मिले भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत

कश्यप ने श्रेयांश के खिलाफ जीत का श्रेय अपनी फिटनेस को दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं मैच के दौरान थोड़ा तनाव में था. श्रेयांश ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन तीसरे गेम में ब्रेक के बाद उसके अंदर उर्जा नहीं बची थी. मैं अपनी फिटनेस की बदौलत जीतने में सफल रहा.'

Advertisement

इससे पहले दूसरे गेम में जब स्कोर 19-19 से बराबर था, तब समीर ने दो सहज गलतियां करते हुए सुगियार्तो को वापसी का मौका दिया. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि तीसरे और निर्णायक गेम में धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

समीर ने मैच के बाद कहा, ‘19-19 के स्कोर पर मैं जल्दी मैच खत्म करना चाहता और इसी कोशिश में दो अंक गंवा बैठा. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे इसका नुकसान नहीं उठाना पड़ा.'

महिला एकल में भारत की रूतविका शिवानी गाडे को भी स्पेन की आठवीं वरीय बीटरिज कोरालेस के खिलाफ 21-19 21-16 से हार झेलनी पड़ी जबकि मुग्धा अग्रे को अमेरिका की पांचवीं वरीय बेइवान झेंग ने 21-12 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement