India's oldest Test cricketer Dattajirao Gaekwad dies: भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ अब नहीं रहे. उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को बड़ौदा में उनका निधन हो गया. वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे. उन्होंने 95 साल 109 दिन की उम्र में अंतिम सांस ली.
परिवार के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने पिछले 12 दिनों से बड़ौदा के एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आज सुबह अंतिम सांस ली. उन्होंने 1952 और 1961 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट खेले थे. उन्होंने 1959 में इंग्लैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की थी.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1952 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया और उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 1961 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ था.
गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में 1947 से 1961 तक बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया. गायकवाड़ ने ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36.40 की औसत से 5788 रन बनाए, जिसमें 17 शतक शामिल थे. उनका सर्वोच्च स्कोर 1959-60 सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 249 रन था.
वह 2016 में भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर बने थे. उनसे पहले पहले दीपक शोधन भारत के सबसे अधिक उम्र वाले टेस्ट क्रिकेटर थे. तब पूर्व बल्लेबाज शोधन का 87 वर्ष की आयु अहमदाबाद में निधन हुआ था.
BCCI ने दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर जताया दुख
बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. अपने ट्वीट में BCCI ने लिखा- उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया. उनकी कप्तानी में, बड़ौदा ने 1957-58 सीजन में फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी भी जीती. बोर्ड गायकवाड़ के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है.
दुनिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर
1. रोनाल्ड ड्रैपर (साउथ अफ्रीका)- उम्र 97 साल 51 दिन*
2. नील हार्वे (ऑस्ट्रेलिया)- उम्र 95 साल 128 दिन
- दत्ताजीराव गायकवाड़ (भारत) - उम्र 95 साल 109 दिन (अब निधन)
3. ट्रेवर मैक्मेहॉन (न्यूजीलैंड) - उम्र 94 साल 97 दिन
4. वजीर मोहम्मद (पाकिस्तान) - उम्र 94 साल 53 दिन
5. सीडी गोपीनाथ (भारत) - उम्र 93 साल 349 दिन
(* आंकड़े 13 फरवरी 2024 तक के, दत्ताजीराव गायकवाड़ के अलावा सभी जीवित हैं)
aajtak.in