VIDEO: कोटला पर पंड्या के उस अजूबे से सारे रह गए हक्के-बक्के

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को जोरदार शुरुआत की दरकार थी. लेकिन कीवी बल्लेबाज अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पाए.

Advertisement
पंड्या को हैरतअंगेज केच लेने पर बधाई देते साथी खिलाड़ी पंड्या को हैरतअंगेज केच लेने पर बधाई देते साथी खिलाड़ी

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

फिरोज शाह कोटला मैदान पर बुधवार को मौजूदा सीरीज के टी-20 मैच मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने ऐसा अजूबा कर दिखाया कि सभी को हक्के-बक्के रह गए. दरअसल, 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को जोरदार शुरुआत की दरकार थी. लेकिन कीवी बल्लेबाज अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पाए.

यहां क्लिक कर देखिए पंड्या के कैच का वीडियो

Advertisement

पारी का दूसरा ओवर यजुवेंद्र चहल फेंक रहे थे. उस ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने हवा में ऐसा शॉट खेला, जिस लपकने के लिए पंड्या ने जान लगा दी. लॉन्ग ऑफ पर खड़े पंड्या ने रेस लगाते हुए चमत्कारी डाइव लगाई. इससे पहले कि गेंद पंड्या को छका पाती, उन्होंने अपना दाहिना हाथ गेंद पर लगा दिया और उसे लपकने में कामयाब रहे.

उसके बाद पंड्या ने अपने उसे हैरतअंगेज कैच का जमकर जश्न मनाया. उस कैच को देख न सिर्फ टीम इंडिया के बाकी फील्डर्स, बल्कि स्टेडियम में मैच देख रहे दर्शकों के अलावा कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स दंग रह गए.  इस पहले विकेट का गिरना था, कि कीवियों का सारा जोश ठंडा पड़ गए. लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए. न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही बना पाई. टीम इंडिया ने 53 रनों से मुकाबला जीत लिया.

Advertisement

टीम इंडिया ने 10 सालों में न्यूजीलैंड पर टी-20 में पहली जीत पाई. हालांकि अपने विदाई मैच में आशीष नेहरा विकेट नहीं ले पाए. उन्हें सफलता मिलते-मिलते रह गई. तीसरे ओवर में पंड्या कॉलिन मुनरो का कैच नहीं पकड़ पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement