पंड्या को लेकर चिंतित नहीं, जडेजा के रूप में विकल्प मौजूद: कोहली

Virat Kohli not stressed about Hardik Pandya situation says team has Ravindra Jadeja: विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या मामले में कहा कि वह इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है, क्योंकि टीम के पास रवींद्र जडेजा के रूप में विकल्प मौजूद है.

Advertisement
Virat Kohli (फोटो-Twitter) Virat Kohli (फोटो-Twitter)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

Virat Kohli not stressed about Hardik Pandya situation: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के टीवी शो पर महिलाओं को लेकर की गई ‘अनुचित’ टिप्पणी के मामले में प्रतिबंध लगने की संभावनाओं के बीच शुक्रवार को कहा कि वह इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है, क्योंकि टीम के पास रवींद्र जडेजा के रूप में विकल्प मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत से उत्साहित भारतीय टीम पंड्या और लोकेश राहुल के मैदान के बाहर की गतिविधियों के कारण सुर्खियों में है. दोनों ने एक टीवी शो में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी की जिससे उन पर दो मैचों के निलंबन का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

कोहली ने शनिवार को खेले जाने वाले पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘भारत में हम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अंगुली के स्पिनर और एक कलाई के स्पिनर के साथ खेले थे. हमारे लिए यह अच्छा है कि जडेजा की तरह का खिलाड़ी मौजूद हैं, जो ऐसी स्थिति (पंड्या पर प्रतिबंध लगने से) में हरफनमौला की भूमिका निभा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम एक टीम के तौर पर ज्यादा चिंतित नहीं है, क्योंकि आपको हमेशा टीम में संतुलन बनाने की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. हम ऐसे खिलाड़ियों को टीम में रखते हैं, जो जरूरत पड़ने पर बल्ले और गेंद से योगदान देने के मामले में दूसरे की जगह ले सके.’

जब यह पूछा गया कि क्या संन्यास लेने या बीसीसीआई के प्रतिबंध हटाने पर वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगे तो कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर संन्यास लेने के बाद वह इस तरह के किसी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले पहले वनडे इंटरनेशनल मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘देखिये मुझे नहीं पता कि भविष्य में इस तरह के रुख में बदलाव आता है या नहीं. जहां तक मेरा सवाल है तो एक बार संन्यास लेने के बाद और क्रिकेट खेलना, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं उन लोगों में शामिल हूं.’

Advertisement

महंगे पड़े बिगड़े बोल, सिडनी वनडे से आउट हुए हार्दिक पंड्या-केएल राहुल

एबी डिविलियर्स और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे संन्यास ले चुके क्रिकेटर नियमित तौर पर आईपीएल और बिग बैश लीग जैसी टी-20 लीग में खेलते हैं, लेकिन कोहली ने कहा कि उनकी इस सूची मे जुड़ने में कोई रुचि नहीं है. उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच साल में मैंने पर्याप्त क्रिकेट खेला है और मैं इस पर भी टिप्पणी नहीं कर सकता कि संन्यास लेने के बाद मैं पहली चीज क्या करूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा बल्ला उठाऊंगा.’ कोहली ने कहा, ‘जिस दिन मैं खेलना बंद करूंगा उस दिन मेरी सारी ऊर्जा खत्म हो चुकी होगी और यही कारण है कि मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा. इसलिए मुझे स्वयं के दोबारा मैदान पर उतरकर खेलने की संभावना नहीं दिखती.’

कोहली ने कहा कि वह टीम के मौजूदा संयोजन से खुश हैं और 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास अब ज्यादा मैच नहीं बचे हैं, इसलिए हम लगभग उसी टीम के साथ खेलना चाहते हैं, जो कमोबेश  वर्ल्ड कप में खेले. जसप्रीत बुमराह का मामला अलग है. उन्हें टेस्ट मैच के भार को देखते हुए विश्राम दिया गया है. उनके अलावा मुझे नहीं लगता कि हम टीम संयोजन के बारे में ज्यादा विचार करेंगे.’

Advertisement

कोहली ने हालांकि कहा कि टीम में कुछ जगहों के लिए फॉर्म और फिटनेस देखने के बाद फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘टीम में एक-दो ऐसे स्थान हैं, जहां आपको बदलाव करना पड़ सकता है, लेकिन इसके अलावा हम वर्ल्ड कप से पहले इसी संयोजन के साथ खेलना चाहते हैं.’ पंड्या और राहुल तीन मैचों की सीरीज के शुरूआती मैचों के लिए शायद उपलब्ध नहीं रहेंगे जिस पर कोहली ने कहा कि इससे उन्हें तेज गेंदबाजों के साथ प्रयोग करने का मौका मिलेगा.

COA कहेगी तभी पहला वनडे खेलेंगे हार्दिक पंड्या, केएल राहुल: कोहली

उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. वह टेस्ट सीरीज के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे थे. खलील अहमद को जो मौके मिले हैं उसने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी के पास नई गेंद से विकेट लेने की काबिलियत है. उनके पास खुद को टीम में स्थापित करने का मौका होगा.’ भारतीय कप्तान ने कहा कि राहुल और पंड्या के मामले से टीम का ध्यान भंग नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘हमें मैदान में जाकर प्रदर्शन करना है. इन बाहरी बातों से वर्ल्ड कप के लिए हमारी प्रेरणा और तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement