IND vs WI 3rd T20: तीसरे टी20 का बदल‌ गया टाइम, आज इतने बजे भिड़ेंगे भारत-वेस्टइंडीज

Ind vs WI 3rd T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज तीसरा मैच आज खेला जाएगा. इस मैच का समय बदला गया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के ही सेंट किट्स और नेविस में खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.

Advertisement
Rohit Sharma and Nicholas Pooran (Twitter) Rohit Sharma and Nicholas Pooran (Twitter)

aajtak.in

  • सेंट किट्स और नेविस (वेस्टइंडीज),
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • इंडिया-विंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज
  • सीरीज का तीसरा मैच आज रात को खेला जाएगा

IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच आज (2 अगस्त) को खेला जाएगा. सीरीज के दूसरे मुकाबले की तरह इस मैच का भी समय बदला गया है.

यह मैच आज रात को 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना था, मगर इसमें बदलाव करते हुए डेढ़ घंटा बढ़ा दिया गया है. अब यह मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए आधा घंटा पहले यानी 9 बजे टॉस कराया जाएगा. 

Advertisement

इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद दी है. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के ही सेंट किट्स और नेविस में खेला जाएगा. बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने और दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीता था.

सीरीज के दूसरे वनडे का भी समय बदला था

इससे पहले सोमवार के खेले गए सीरीज के दूसरे मैच का भी समय बदला गया था. इस मैच को रात को 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना था, लेकिन टॉस तीन घंटे देरी से हुआ. दरअसल, टीम का सामान विलंब से पहुंचा था. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के नियंत्रण के बाहर की परिस्थितियों के कारण त्रिनिदाद से टीम का जरूरी सामान सेंट किट्स पहुंचने में काफी विलंब हुआ.'

लगातार हो रही हैं दिक्कतें

बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह ही यह जानकारी मिली थी कि भारत-वेस्टइंडीज़ की टीम को अभी तक अमेरिका का वीजा नहीं मिला है. सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं, जिसके लिए टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच के बाद रवाना होगी. लेकिन अभी तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिल पाया है.

Advertisement

पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. जबकि आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में होने हैं. सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच 68 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी. मगर अब दूसरा मैच हारते ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं चला, इस तरह मैच हारे

सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 31 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन बनाए. जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके. जवाब में विंडीज टीम ने 5 विकेट पर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. ओपनर ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement