शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला 'कोहली'

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है.

Advertisement
शोएब अख्तर (तस्वीर- रॉयटर्स) शोएब अख्तर (तस्वीर- रॉयटर्स)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है. उनके मुताबिक कप्तान विराट कोहली के बाद टीम इंडिया को रोहित शर्मा या कोई और नहीं बल्कि के एल राहुल लीड कर सकते हैं. शोएब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले मुकाबले पर बात कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया इस समय दुनिया की सबसे खतरनाक टीम है. उनके पास कई मैच विनर्स हैं. शुरू में रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं. उनके बाद विराट कोहली जैसा दुनिया का सबसे बेहतरीन और क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है. उसके बाद मेरे सबसे फेवरेट खिलाड़ी के एल राहुल हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि के एल राहुल आने वाले समय में विराट कोहली के रास्तों पर चलते हुए एक बड़े बल्लेबाज़ बन सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैंने के एल राहुल को मिलकर कहा था कि जब आप नहीं खेलोगे या जब आपको ड्रॉप किया जाएगा तो अपना गुस्सा ट्रेनिंग पे निकलोगे. के एल ने ड्रॉप किये जाने पर ठीक यही किया था. लेकिन मैंने उनसे यही कहा था कि आप अपना फोकस लूज़ मत करना. क्योंकि आने वाले समय में आप एक बड़े खिलाड़ी बनोगे. और तब उस समय को याद रखना कि विराट कोहली के बाद टीम इंडिया को कौन लीड कर सकता है.'

Advertisement

'धोनी कंप्यूटर के आगे की चीज'

शोएब ने महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'एम एस धोनी एक बहुत बड़ा नाम है. ये कंप्यूटर के आगे की चीज है. ये कंप्यूटर जो बताता है कि किस विकेट पर क्या करना है, उससे पहले धोनी बता देते हैं कि उस विकेट पर क्या करना है. कोहली के लिए उनका साथ रहना टीम के लिए अच्छा है.'

'बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में देखना चाहता हूं'

उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ी पर कहा, 'कुलदीप एक मुश्किल गेंदबाज़ हैं, उन्हें खिलाना चाहिए. चहल का खेलना विकेट कैसा है इस पर निर्भर करेगा.' साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जसप्रीत बुमराह को इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज देखना चाह रहा हूं, वो पूरी टीम का बोझ लेकर चलते हैं. बहुत लोगों ने उनके बारे में गलत सोचा कि वो वनडे के गेंदबाज़ नहीं हैं लेकिन उन्होंने इसे गलत साबित किया. उन्होंने टी20 खेला, वनडे खेला और टेस्ट में टॉप करके दिखाया. और अब उनपर जिम्मेदारी बढ़ गयी है.

शोएब ने कहा कि मोहम्मद शमी बुमराह के साथ मिलकर किसी भी टीम के लिए खतरनाक हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement