IND vs NZ Mumbai Test: ...जब कन्फ्यूज हुए अश्विन, बोल्ड होने के बाद भी मांगते रहे DRS, Video

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने अपना छठा शिकार रविचंद्रन अश्विन को बनाया. उन्होंने इस तरह आउट किया कि अश्विन कुछ समझ ही नहीं सके कि उनके साथ हुआ क्या है...

Advertisement
Ravichandran Ashwin (Twitter) Ravichandran Ashwin (Twitter)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट
  • अश्विन पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए
  • एजाज पटेल ने भारत के टॉप-6 विकेट लिए

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने भारतीय टीम के टॉप-6 बल्लेबाजों को शिकार बनाया. इसी दौरान एजाज पटेल ने अपना छठा शिकार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को बनाया. उन्होंने अश्विन को इस तरह आउट किया कि यह भारतीय बल्लेबाज कुछ समझ ही नहीं सका कि उनके साथ हुआ क्या है.

Advertisement

दरअसल, अश्विन बल्लेबाजी करने आए तो एजाज पटेल की पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि अश्विन को लगा कि विकेटकीपर ने कैच की अपील की है. ऐसे में अश्विन को पता था कि बल्ला नहीं लगा, तब उन्होंने पीछे देखे बिना ही DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) की मांग कर दी.

कन्फ्यूजन समझ में आते ही पवेलियन लौट गए अश्विन

फिर क्या था. तभी उन्हें कुछ याद आया और उन्होंने मुड़कर देखा तो स्टंप उड़ चुके थे. वे क्लीन बोल्ड हो गए थे. यह देखते ही अश्विन को अपना कन्फ्यूजन समझ में आ गया और वे सीधे पवेलियन लौट गए. हालांकि, यह पूरा माजरा वीडियो में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद फैंस ने अश्विन के जमकर मजे लिए. 

 

अश्विन खाता भी नहीं खोल सके

Advertisement

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम तीन ही बना सकी थी कि 224 के स्कोर पर एजाज पटेल ने लगातार 2 बॉल पर ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन को शिकार बनाया. साहा ने 27 रन बनाए, जबकि अश्विन पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

एजाज ने भारत के टॉप-6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा

एजाज पटेल ने टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के टॉप-6 बल्लेबाजों को शिकार बनाया. उन्होंने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को खाता तक नहीं खोलने दिया. जबकि शुभमन को 44 और श्रेयस अय्यर को 18 रन पर पवेलियन भेजा. मैच के दूसरे दिन अपना पहला ओवर लेकर आए एजाज ने लगातार 2 बॉल पर ऋद्धिमान साहा (27) और रविचंद्रन अश्विन (0) को शिकार बनाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement