'गौतम गंभीर की आलोचना बंद करें...', योगराज सिंह ने किया भारतीय कोच का सपोर्ट, शुभमन गिल की भी तारीफ की

लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. उस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार वापसी की.

Advertisement
Gautam Gambhir Gautam Gambhir

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने हेड कोच गौतम गंभीर का समर्थन किया है. योगराज का मानना है कि गंभीर पर निशाना साधना अनुचित होगा क्योंकि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लगातार निखर रही है. योगराज का यह बयान भारत की एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद आया है. एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने 336 रनों जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

Advertisement

खिलाड़ियों को गालियां देना सही नहीं: योगराज

इससे पहले लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. उस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. योगराज सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'खिलाड़ियों को गालियां देना गलत है. आपने देखा होगा कि भारतीय खिलाड़ी निखर रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं. किसी खिलाड़ी को ये कहना कि उसे हटा दो, उसे क्यों लिया गया, वो लायक नहीं है, ये सब नहीं होना चाहिए.'

योगराज सिंह का मानना है कि गौतम गंभीर, युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ जैसे पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेट को कुछ न कुछ दे रहे हैं, इसलिए उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. योगराज कहते हैं, ' गौतम गंभीर के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहिए. वो अच्छा कर रहे हैं. ये वो लोग हैं जिन्हें क्रिकेट ने बहुत कुछ दिया और अब ये क्रिकेट को कुछ वापस दे रहे हैं.'

Advertisement

योगराज सिंह ने यह भी कहा कि अगर टीम हारती है तो भी खिलाड़ियों की मेहनत को सराहना मिलनी चाहिए: योगराज ने बताया, 'अगर हम सीरीज हार भी जाएं तो कम से कम यह जरूर लिखें कि बच्चों ने बहुत अच्छा खेला. जीत-हार होती रहती है. लेकिन अगर हार गए तो सब खत्म नहीं हो जाता.'

योगराज सिंह ने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और फील्डिंग में भी बहुत सुधार दिखा है: योगराज कहते हैं, 'शुभमन गिल का बयान मुझे अच्छा लगा कि हां, मैं ऐसे ही खेलने की कोशिश करूंगा. टीम बहुत अच्छा खेल रही है, सबने तारीफ की है. अगर हम इसी तरह फील्डिंग करें, तो हम सीरीज जीत सकते हैं. गेंदबाज 6 में से 4 अच्छी गेंद डालें और फील्डर दो अच्छे कैच लें, तो जीत पक्की है.'

योगराज ने भारत के लिए खेले इतने मैच

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भारत के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1 और वनडे इंटरनेशनल में 4 विकेट चटकाए. योगराज एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement