IND vs ENG: 3 पारी में इतने रन बनाते ही इतिहास रच देंगे यशस्वी जायसवाल, सहवाग-द्रविड़ का टूट जाएगा रिकॉर्ड

20 जून से टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज पर सभी की नजर होगी क्योंकि 5 मैचों की इस सीरीज से ही नए WTC चक्र की शुरुआत भी होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं.

Advertisement
यशस्वी जायसवाल रच सकते हैं इतिहास. यशस्वी जायसवाल रच सकते हैं इतिहास.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

20 जून से टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज पर सभी की नजर होगी क्योंकि 5 मैचों की इस सीरीज से ही नए WTC चक्र की शुरुआत भी होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से जायसवाल ने तेजी से प्रगति की है और उन्हें आज दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में गिना जा रहा है.

Advertisement

हासिल कर सकते हैं ये मुकाम

यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने की कगार पर है. जायसवाल ने अब तक 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 1798 रन बनाए हैं. उनका औसत 52.88 है, जिसमें चार शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं. अगर वह आगामी तीन पारियों में 2000 रन पूरे कर लेते हैं, तो वह राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने यह मुकाम 40 पारियों में हासिल किया था. इसलिए इंग्लैंड दौरे पर यह ऐतिहासिक मौका यशस्वी के सामने है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी, नीतीश और शार्दुल... इंग्लैंड सीरीज से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

हालांकि, इंग्लैंड की स्विंग होती पिचों पर ओपनिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैचों में जायसवाल ने चार पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में यशस्वी का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जहां उन्होंने 391 रन बनाए, औसत 43.44 रहा और एक शतक के साथ दो अर्धशतक भी लगाए. इस शानदार फॉर्म को देखते हुए, वह इंग्लैंड में भी अपने खेल को जारी रखना चाहेंगे.

Advertisement


इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल पहला टेस्ट: 

20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement