IND vs ENG Semi Final Cut-off Time: बारिश बनी विलेन तो कब विनर बनेगा भारत? जानिए डकवर्थ लुईस नियम और कट-ऑफ टाइम

IND vs ENG Semi Final Cut-off Time: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच गुयाना में हो रहा है, जहां बारिश लुका-छिपी खेल रही है. यदि बारिश इसी तरह खेल करती रही, तो मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से किस तरह पूरा कराया जाएगा? ओवर्स का कट-ऑफ टाइम क्या होगा? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...

Advertisement
गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम. (@ICC) गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम. (@ICC)

aajtak.in

  • गुयाना,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

IND vs ENG Semi Final Cut-off Time: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना में जॉर्जटाउन शहर के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. मगर यहां जॉर्जटाउन में बारिश लुका-छिपी खेल रही है यानी यहां बारिश थोड़ी-थोड़ी देर में आ रही है. इस कारण मैच में अनिश्चितताएं बनी हुई हैं.

दूसरी ओर ICC ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा है. उसकी जगह 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है. मगर यह एक्स्ट्रा टाइम वाला नियम भी तब लागू होगा, तब बारिश रुकेगी और मैच की कुछ संभावनाएं होंगी.

Advertisement

ऐसे में फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि यदि बारिश लुका-छिपी खेलती है, तो मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से किस तरह पूरा कराया जाएगा? साथ ही इस मैच में ओवर्स का कट-ऑफ समय क्या है? 10-10 ओवर्स का मैच कब कराया जा सकता है? बारिश नहीं रुकती है और मैच रद्द होता है तो क्या होगा? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...

मैच में इस तरह रहेगा ओवर्स का कट-ऑफ नियम

बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 20-20 ओवर का मैच कराने के लिए कट-ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 10 मिनट है. यानी 12.10 मिनट से पहले यदि मैच शुरू होता है तो यह पूरे 20-20 ओवर का होगा. इसमें 4 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी जोड़ लिया गया है.

Advertisement

मगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है, तब इस मैच को 10-10 ओवर के लिए कराए जाने की कोशिश होगी. ऐसे में 10-10 ओवर मैच के लिए कट-ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 1.44 मिनट है. ऐसे में यदि 1.44 बजे तक मैच शुरू नहीं हो पाता है तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा.

कट-ऑफ टाइम

20 ओवर का मैच- 12.10 बजे
- 10-10 ओवर का मैच- 1.44 बजे

यदि मैच रद्द करना पड़ा तो क्या नतीजा निकलेगा?

यदि यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुलता है, तो ऐसी स्थिति में अपने ग्रुप स्टेज (सुपर-8 राउंड) में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा पहुंचेगा और वो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी. यानी इसका फायदा भारत को ही होगा.

भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है. ऐसे में यदि मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया का फाइनल में एंट्री करना पक्का हो जाएगा. जबकि ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही इंग्लैंड टीम बाहर होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement