Advertisement

India vs England Score 2nd Test Day 3: तीन दिन के खेल के बाद भारत की मुट्ठी में मैच, जीत से 7 विकेट दूर

aajtak.in | चेन्नई | 15 फरवरी 2021, 5:17 PM IST

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन था. 482 रनों का टारगेट देने के बाद भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के तीन विकेट चटका दिए हैं. कोहली की सेना जीत से सात विकेट दूर है. तीसरे दिन का खेल आर अश्विन के नाम रहा. उन्होंने करियर का पांचवां शतक जड़ा. अश्विन ने शानदार 106 रन बनाए. वहीं, कप्तान विराट कोहली ने 62 रनों का पारी खेली.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd Test Day 3

हाइलाइट्स

  • भारत की मुट्ठी में चेन्नई टेस्ट मैच
  • भारत की दूसरी पारी 286 रनों पर सिमटी
  • अश्विन ने जड़ा करियर का पांचवां शतक
  • इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 482 रन
5:07 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 53-3

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं. लॉरिंस 19 और कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया. इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य है. वहीं, भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के सात विकेट चटकाने हैं.  
 

5:01 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने जैकी लीच को आउट किया है. रोहित शर्मा ने लीच का कैच स्लिप में लपका. अक्षर पटेल का ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 52-3 है. उसे जीत के लिए 430 रन और चाहिए. 

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

16वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. अश्विन ने रॉरी बर्न्स को कोहली के हाथों आउट कराया है. बर्न्स 25 रन बनाकर आउट हुए. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 49-2 है. लॉरिंस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. अक्षर पटेल ने ओपनर सिबली को LBW आउट किया है. उन्होंने तीन रन बनाए. अक्षर के टेस्ट करियर का ये तीसरा विकेट है. 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 17-1 है. बर्न्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
4:19 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 17-0

Posted by :- Devang Gautam

8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. रॉरी बर्न्स 14 और सिबली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

4:00 PM (4 वर्ष पहले)

482 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम

Posted by :- Devang Gautam
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने डाला. ओवर की पहली ही गेंद पर बर्न्स ने चौका जड़ा. ईशांत के इस ओवर में 6 रन बने. दूसरे छोर से अक्षर पटेल ने गेंद संभाली. उनका ये ओवर मेडन रहा. 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6-0 है. बर्न्स 6 और सिबली 0 पर खेल रहे हैं.
3:49 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

भारत की दूसरी पारी 286 रनों पर सिमट गई है. अश्विन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें ऑली स्टोन ने आउट किया. अश्विन ने 148 गेंदों में शानदार 106 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 16 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से अश्विन टॉप स्कोरर रहे. वहीं, कोहली ने 62 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर मोईन अली और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए. वहीं, ऑली स्टोन के खाते में एक विकेट आया. इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 482 रन बनाने होंगे.

3:30 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरी बार किया ये कारनामा

Posted by :- Devang Gautam

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार पांच विकेट और शतक बनाया है. उनसे आगे इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम हैं, जो पांच बार ये कारनामा कर चुके हैं. वहीं, शाकिब-अल-हसन, जैक कैलिस, गैरी सॉबर्स और मुश्ताक मोहम्मद ने 2 बार ये किया है.

3:22 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन ने जड़ा करियर का पांचवां शतक

Posted by :- Devang Gautam

पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले आर अश्विन ने बल्ले से दम दिखाया है. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा है. अश्विन ने इसके लिए 133 गेंदों का सामना किया. उनके करियर का ये पांचवां शतक है. भारत का स्कोर 270-9 है. उसकी बढ़त 465 रनों की हो गई है.

Advertisement
2:57 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को नौवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

77वें ओवर में भारत को नौवां झटका लगा है. ईशांत शर्मा आउट हो गए हैं. वो जैक लीच का शिकार बने. लीच का ये चौथा विकेट है. भारत का स्कोर 242-9 है. उसकी बढ़त 437 रनों की हो गई है. अश्विन 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने मोहम्मद सिराज आए हैं.

2:41 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर मोईन अली ने डाला. आर अश्विन ने उनके इस ओवर में तीन रन बनाए. वो 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ ईशांत शर्मा दे रहे हैं. भारत का स्कोर 224-8 है. उसकी बढ़त 419 रनों की हो गई है. 

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक भारत का स्कोर 221-8

Posted by :- Devang Gautam

73 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन है. इशांत शर्मा 0 और अश्विन 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 416 रनों की हो गई है. इसी के साथ दूसरा सेशन भी समाप्त हो गया है. 

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को आठवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

भारत को आठवां झटका लगा. मोईन अली ने कुलदीप यादव को LBW किया. कुलदीप 9 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नए बल्लेबाज ईशांत शर्मा आए हैं. 69 ओवर के बाद भारत का स्कोर 214-8 है. अश्विन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 409 रनों की हो गई है. 

1:42 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली 62 रन पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को 65.4 ओवर में सातवां झटका लगा. मोईन अली ने विराट कोहली को LBW आउट किया. विराट 149 गेंदों में 7 चौकों के साथ 62 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. नए बल्लेबाज कुलदीप यादव आए हैं. भारत का स्कोर 207-7 है. भारत की बढ़त 402 रनों की हो गई है. 

Advertisement
1:32 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की गिरफ्त में मैच

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट अब पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में है. इंग्लैंड पर बढ़त 397 रनों की हो गई है. 65 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201 रन है. अश्विन 55 और कोहली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

1:15 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की बढ़त 390 के पार

Posted by :- Devang Gautam

भारत का स्कोर 62 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. विराट कोहली 136 गेंदों पर 60 और रविचंद्रन अश्विन 72 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 391 रनों की हो गई है. 

Image Credit : BCCI
1:03 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन की भी फिफ्टी

Posted by :- Devang Gautam

पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले आर अश्विन ने अब बल्ले से कमाल किया है. उन्होंने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक बनाया है. अश्विन ने 64 गेंदों में 50 रन पूरे किए. 60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन है. अश्विन के साथ कोहली क्रीज पर हैं. वो 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

55 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन है. रविचंद्रन अश्विन 40 और विराट कोहली 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढत 371 रनों की हो गई है. कोहली ने करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा है. 

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है. रविचंद्रन अश्विन 35 और विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 50 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 354 रनों की हो गई है.

Advertisement
11:37 AM (4 वर्ष पहले)

लंच तक भारत का स्कोर 156-6

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए हैं. विराट कोहली 38 और अश्विन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस सेशन में भारत ने 102 रन बनाए और 5 विकेट भी खोए. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त  351 रनों की हो गई है. 

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

भारत की बढत 350 रनों के करीब

Posted by :- Devang Gautam

भारत की इंग्लैंड पर बढ़त 344 रनों की हो गई है. विराट कोहली और आर अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोहली 35 और अश्विन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 46 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं.  
 

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

कोहली और अश्विन क्रीज पर जमे

Posted by :- Devang Gautam

41 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए हैं. विराट कोहली 29 और आर अश्विन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 322 रनों की बढ़त बना ली है. 

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल भी आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो मोईन अली की गेंद पर LBW हुए. मोईन अली को ये दूसरा विकेट है. 106 रन पर भारत को छठा झटका लगा है. दिन के पहले सेशन में  भारत के 5 विकेट गिरे हैं. हालांकि, विराट कोहली क्रीज पर जमे हैं. वो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 118-6 है. उनका साथ अश्विन दे रहे हैं. वो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 313 रनों की हो गई है. 
 

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद

Posted by :- Devang Gautam

भारत के पांच विकेट 97 रनों पर गिर चुके हैं. कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है. अगर भारत को लीड 400 रनों के करीब ले जानी है तो कोहली का क्रीज पर रहना जरूरी है. वो 46 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ अक्षर पटेल दे रहे हैं. वो 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड पर भारत की बढ़त 292 रनों की हो गई है. 

Image Credit : BCCI
Advertisement
10:23 AM (4 वर्ष पहले)

मुश्किल में भारत

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने भारत पर दबाव बनाया है. तीसरे दिन के पहले सेशन में उसने 4 विकेट झटके हैं. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. वो मोईन अली की गेंद पर शॉर्ट लेग पर पोप के हाथों आउट हुए. रहाणे 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत का स्कोर 86-5 है. उसकी बढ़त 281 रनों की हो गई है. 

10:19 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 86-4

Posted by :- Devang Gautam

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन है. उसकी बढ़त 281 रनों की हो गई है. कोहली 9 और रहाणे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
 

10:06 AM (4 वर्ष पहले)

पंत 8 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को चौथा झटका लगा है. ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो जैक लीच की गेंद पर स्टंप हुए. पारी के 26वें ओवर में ये विकेट गिरा है. दबाव अब भारत पर आ गया है. स्कोर 65-4 है. उसकी बढ़त 260 रनों की हो गई है. विराट कोहली क्रीज पर जमे हैं. उनका साथ देने अजिंक्य रहाणे आए हैं. 
 

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

स्टंप हुए रोहित शर्मा

Posted by :- Devang Gautam

भारत को तीसरा झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा जैक लीच की गेंद पर स्टंप हो गए हैं. वो 26 रन बनाकर आउट हुए हैं. तीसरे दिन की शुरुआत भारत की खराब रही है. उसे दो बड़े झटके लगे हैं. रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं. उनके साथ विराट कोहली है. भारत का स्कोर 56-3 है. 

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

पुजारा हुए रन आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को दूसरा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा रन आउट हो गए हैं. वो 7 रन बनाकर आउट हुए. मोइन अली की गेंद को उन्होंने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, जिसे शॉर्ट लगे पर खड़े पोप ने पकड़ा और थ्रो किया. विकेटकीपर बेन फोक्स ने गेंद को क्लेक्ट करते हुए गिल्लियां बिखेर दीं. भारत का स्कोर 55-2 है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 250 रनों की हो गई है. 

Advertisement
9:20 AM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई टेस्ट का आज तीसरा दिन

Posted by :- Devang Gautam
9:19 AM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था भारत का स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए. रोहित शर्मा 25 और पुजारा 7 रन पर नाबाद लौटे. भारत की लीड 249 रनों की हो गई है. दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. इसमें से 4 भारत की पहली पारी और दूसरी पारी के एक विकेट हैं. वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरे दिन आउट हो गई.