IND vs ENG: एमएस धोनी का एक और कीर्तिमान खतरे में... ऋषभ पंत ने इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि हासिल की. पंत ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में एक विदेशी विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है.

Advertisement
ऋषभ पंत ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. ऋषभ पंत ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि हासिल की. पंत ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में एक विदेशी विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. पंत ने यह कारनामा तीसरे दिन के पहले सत्र में पूरा किया, जब उन्होंने 86 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement

पंत जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो टीम इंडिया एक नाजुक मोड़ पर थी. शुभमन गिल के आउट होते ही भारत पर दबाव बढ़ गया था. गिल ने इस टेस्ट में विराट कोहली का इंग्लैंड में किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. लेकिन जैसे ही उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा, पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और एक अहम शतकीय साझेदारी की.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में रच दिया इतिहास

इंग्लैंड में विदेशी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा पचास से ज़्यादा रन की पारियां (टेस्ट में)

1. ऋषभ पंत (भारत)– 8 पारी (20 पारियों में)
2. एमएस धोनी (भारत) – 8 पारी (23 पारियों में)
3. जॉन वेट (दक्षिण अफ्रीका) – 7 पारी (27 पारियों में)
4. रॉडनी मार्श (ऑस्ट्रेलिया) – 6 पारी (35 पारियों में)
5. जॉक कैमरून (दक्षिण अफ्रीका) – 5 पारी (14 पारियों में)

Advertisement

चोट के बावजूद जुझारूपन दिखाया

पहले दिन पंत को फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह 34वें ओवर में मैदान से बाहर चले गए और पहली पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर सके. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी निभाई. दूसरे दिन से पहले बीसीसीआई ने पुष्टि की कि पंत की चोट पर मेडिकल टीम निगरानी रख रही है. इसके बावजूद पंत ने दूसरे दिन प्रैक्टिस शुरू की और तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान तकलीफ के बावजूद डटे रहे.

यह भी पढ़ें: केएल राहुल से हुई चूक और रन आउट हो गए ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स ने दिखाई चतुराई, VIDEO

रिचर्ड्स का भी रिकॉर्ड तोड़ा

अब तक के आंकड़ों के अनुसार, पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 35 छक्के जड़ दिए हैं, जिससे उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 34 छक्के दर्ज थे. पंत की इस उपलब्धि को उनके आक्रामक अंदाज़ और बेखौफ बल्लेबाजी शैली का नतीजा कहा जा सकता है, जिसने टेस्ट क्रिकेट में भी नई सोच की झलक दी है.

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement