भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से मात दी है. टीम इंडिया की जीत की स्टार स्नेह राणा रहीं, जिसने चार विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी में भारत की ओर से यास्तिका भाटिया की ओर से फिफ्टी जड़ी.
महिला वर्ल्डकप में मंगलवार को टीम इंडिया ने बड़े अंतर से बांग्लादेश को मात दी है. भारत ने 229 रनों का स्कोर किया था, जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस बड़ी जीत के साथ अब टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. 110 रनों की इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया को नेट-रनरेट में भी फायदा हुआ है.
टीम इंडिया एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है, बांग्लादेश लगातार अपने विकेट खो रही है. 100 रन के स्कोर पर आठवां विकेट गिरा, तो कुछ देर बाद ही नाहिदा अख्तर भी आउट हो गईं. टीम इंडिया की तरफ से स्नेह राणा को चार विकेट मिल चुके हैं.
टीम इंडिया मैच जीत की ओर बढ़ रही है और ये बड़े अंतर की जीत होगी. 98 के स्कोर पर ही बांग्लादेश के सात विकेट गिर गए हैं. लता मंडल 24 रन बनाकर आउट हुईं और पूजा वस्त्राकर ने उनका विकेट लिया.
टीम इंडिया की सीनियर प्लेयर झूलन गोस्वामी को इस मैच का पहला विकेट मिल गया है. झूलन ने सलमा खातून को चलता किया और ऋचा घोष ने 32 के स्कोर पर उनका कैच लपका. बांग्लादेश का स्कोर 75 रन पर 6 विकेट हो गया है. बांग्लादेश को अभी भी 22 ओवर में 150 से ज्यादा रनों की जरुरत है.
बांग्लादेश की हालत लगातार बद से बदतर होती दिख रही है. सिर्फ 35 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है. स्नेह राणा ने एक और विकेट लिया और रुमाना अहमद को यास्तिका भाटिया के हाथों कैच आउट करवाया.
भारत ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया है. पूनम यादव ने मुर्शीदा खातून को पवेलियन लौटाया और बांग्लादेश का स्कोर 31 रन पर चार विकेट हो गया है. सेमीफाइनल की रेस में अब टीम इंडिया के लिए आसान होती दिख रही है.
टीम इंडिया को एक और सफलता मिल गई है. स्नेह राणा ने टीम इंडिया को तीसरा विकेट दिलवाया, हरमनप्रीत कौर ने निगार सुल्ताना का शानदार कैच लपका.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग जारी है. पारी के नौवें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. बांग्लादेश की फरगाना हक 11 बॉल में अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और LBW आउट हुईं. बांग्लादेश का स्कोर 15 रन पर दो विकेट हो गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को पहली सफलता मिल गई है. पारी के छठे ओवर में ही राजेश्वरी गायकवाड़ ने शर्मीन अख्तर को आउट करवाया है. शर्मीन सिर्फ 5 रन बना पाईं. बांग्लादेश का स्कोर 12 रन पर एक विकेट हो गया है.
भारत का बांग्लादेश के खिलाफ अब मैच जीतना जरूरी हो गया है, अगर ऐसा होता है तो टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना संभव हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेजबान न्यूज़ीलैंड की टीम लगभग इस रेस से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही पहुंच चुकी है और इंग्लैंड के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में अगर भारत मैच जीतता है, तो नेट-रनरेट उसके लिए चीज़ें आसान बना सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पारी 229 पर खत्म हुई है. टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 50 ओवर में 229 का स्कोर बनाया. आखिर में भारत की पूजा वस्त्राकर 30 रन बनाए और भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की. भारत को अब बड़े अंतर से मैच जीतना होगा, ताकि सेमीफाइनल का रास्ता खुला रह सके.
भारत को छठा झटका लग गया है. यास्तिका भाटिया 50 रन बनाकर आउट हुई हैं, इस वर्ल्डकप में यास्तिका की दूसरी फिफ्टी है. भारत का स्कोर 176-6 हो गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. ऋचा घोष 26 के स्कोर पर आउट हो गई हैं, नाहिदा अख्तर ने उन्हें विकेटकीपर निगर सुल्ताना के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर 162-5 हो गया है.
भारत को एक और झटका लग गया है, उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर रनआउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 108-4 हो गया है.
बांग्लादेश ने मैच का माहौल पूरी तरह से पलट दिया है. टीम इंडिया अभी बिना विकेट खोए शानदार पारी को आगे बढ़ा रही थी, लेकिन अब लगातार तीन विकेट गिर गए हैं. शेफाली, स्मृति के बाद कप्तान मिताली राज भी पवेलियन लौट गई हैं. मिताली राज पहली बॉल पर ही अपना कैच थमा बैठीं.
शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया को लगातार दो झटके लगे हैं. 74 के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा और स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर आउट हुईं. इसी के दो बॉल बाद शेफाली वर्मा भी अपना विकेट गंवा बैठीं. नाहिदा ने स्मृति को फरज़ाना के हाथों कैच आउट करवाया, तो वहीं ऋतु मोनी ने शेफाली को स्टम्प आउट करवाया.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शुरुआती कुछ ओवर्स में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही चौकों की बरसात कर दी. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 23 रन है.
भारतीय टीम अभी तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने 5 मैचों में 2 मैच जीते हैं, लेकिन उसे तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी.
भारत की परेशानी यह है कि टीम इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. कभी बल्लेबाज चलती हैं, तो गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पातीं और जब गेंदबाज उम्मीद जगातीं हैं तब बल्लेबाज असफल हो जाती हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन गेंदबाज नहीं चलीं. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 278 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 134 रनों पर आउट हो गई थी.
भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शर्मीन अख़्तर, मुर्शीदा ख़ातून, फ़रजाना हक़, निगर सुल्ताना, रुमाना अहमद, ऋतू मोनी, लता मंडल, सलमा ख़ातून, नाहिदा अख़्तर, फ़ाहिमा ख़ातून, जहानारा आलम