'मांकड़िंग' नहीं करनी है, ऐसा धोनी-कोहली की मीटिंग में हुआ था तय'

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग कर विवाद को जन्म दे दिया.

Advertisement
IPL-2019 IPL-2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दावा किया कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत आईपीएल कप्तानों ने एक बैठक में तय किया था कि लीग में किसी बल्लेबाज को मांकड़िंग से आउट नहीं किया जाएगा.

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को 'मांकड़िंग' कर विवाद को जन्म दे दिया. शुक्ला ने कहा कि कप्तानों और मैच रेफरियों की बैठक में यह तय किया गया था कि इस तरह से किसी बल्लेबाज को आउट नहीं किया जाएगा. उस बैठक में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे.

Advertisement

IPL: अश्विन बोले- खेल भावना कैसी, क्रिकेट के नियमों पर विचार हो

उन्होंने ट्वीट किया ,‘जहां तक मुझे याद है वह कप्तानों और मैच रेफरी की बैठक थी और बतौर चेयरमैन मैं भी मौजूद था. इसमें तय किया गया था कि यदि दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज बाहर निकल भी आता है तो भी गेंदबाज शिष्टाचारवश उसे रन आउट नहीं करेगा .’

क्रिकेट के इतिहास में 9 बार हुआ मांकड़ रन आउट, 72 साल पुराना है तरीका

उन्होंने कहा ,‘शायद वह बैठक कोलकाता में आईपीएल के किसी सत्र से पहले हुई थी. उसमें धोनी और विराट दोनों मौजूद थे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement