Impact Player: पहली बार इस्तेमाल हुआ इम्पैक्ट प्लेयर का नियम, रिप्लेसमेंट ने बदल दिया पूरा मैच

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल किया गया है. ऋतिक शौकीन पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल किया और जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
ऋतिक शौकीन बने पहले इम्पैक्ट प्लेयर ऋतिक शौकीन बने पहले इम्पैक्ट प्लेयर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत मंगलवार को हुई और पहले ही दिन एक कमाल का खेल देखने को मिला. दिल्ली और मणिपुर के बीच खेले गए मैच में पहली बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल किया गया और इसी खिलाड़ी ने मैच का रुख पलटकर अपनी टीम को जीत दिला दी. दिल्ली के युवा ऋतिक शौकीन पहले प्लेयर बने हैं, जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यूज़ किया गया है. 

Advertisement

ग्रुप-बी में मंगलवार को दिल्ली और मणिपुर का मुकाबला हुआ. दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए. दिल्ली की ओर से हितेन दलाल ने सिर्फ 27 बॉल में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया. 

दिल्ली ने यहां पर ही इम्पैक्ट प्लेयर का मज़ेदार इस्तेमाल किया और अपनी फील्डिंग के वक्त हितेन दलाल की जगह ऋतिक शौकीन को टीम में शामिल किया. ऋतिक ने अपने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए और कमाल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. ऋतिक शौकीन पहले खिलाड़ी बने जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया गया.

क्लिक करें: बीच मैच में आएगा इम्पैक्ट प्लेयर और पलटेगा गेम? IPL में कैसे काम करेगा फॉर्मूला

Advertisement

इस मैच में दिल्ली ने 71 रनों से जीत हासिल की, मणिपुर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना सकी. इस मैच के अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन अन्य टीमों ने भी इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया. तमिलनाडु ने टी. नटराजन की जगह हरि निशांत, कर्नाटक ने देवदत्त पडिक्कल की जगह श्रेयस गोपाल को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा. 

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर का नियम?
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लागू किया है, अगर इस बार इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इस नियम को आईपीएल 2023 में लागू किया जा सकता है. 

इस नियम के मुताबिक, हर टीम को अपनी प्लेइंग-11 के साथ-साथ चार सब्सिट्यूट प्लेयर्स के नाम भी बताने होंगे. कोई भी टीम 14 ओवर तक इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है. 

इम्पैक्ट खिलाड़ी जब भी किसी प्लेयर को रिप्लेस करेगा, तब वह खिलाड़ी मैच में वापसी नहीं कर पाएगा और बाकी का पूरा मैच इम्पैक्ट प्लेयर ही खेलेगा. कोई भी खिलाड़ी किसी को भी रिप्लेस कर सकता है, यानी कौन कब आउट हुआ या किसी की बैटिंग आई या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि, अगर किसी मैच में ओवर 10 या उससे कम कर दिए जाते हैं तब इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement