टीम इंडिया को छोड़कर लंदन से भारत लौटे हिटमैन, वीडियो वायरल

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा भारत लौट आए है. उन्हें शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

Advertisement
रोहित शर्मा (फाइल फोटो) रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत लौट आए है. शुक्रवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी रीतिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ देखा गया. वो खुद ही गाड़ी ड्राइव करके घर गए. इंस्‍टाग्राम पर रोहित के एयरपोर्ट पर आने का एक वीडियो शेयर हुआ है.

विरल भियानी ने इंस्ट्रग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. रोहित के साथ उनकी वाइफ रीतिका सजदेह और बेटी समायरा भी हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया मजबूरन फाइनल मुकाबले तक इंग्लैंड में फंस गई है, लेकिन रोहित लौट आए हैं.

Advertisement

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिस तरह की फॉर्म में थे, उससे लगा था कि वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड तोड़ देंगे, लेकिन बुधवार को भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद रोहित इस मुकाम तक पहुंचने में विफल रह गए. सचिन के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement