World Cup 2023 Final 2023: अहमदाबाद में धांसू है टीम इंडिया का 'रिपोर्ट कार्ड', रोहित का प्रदर्शन शानदार, विराट का पुराना रिकॉर्ड बढ़ा रहा टेंशन

ICC World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप की दो सबसे मजबूत टीमें वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आमने-सामने हैं. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. आख‍िर इस स्टेडियम में टीम इंडिया का प्रदर्शन तूफानी रहा है. रोहित भी इस स्टेडियम में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Advertisement
रोहित शर्मा (Getty) रोहित शर्मा (Getty)

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

ICC World Cup 2023, India Vs Australia: वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दो सबसे सफल टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप कप के 13वें सीजन के फाइनल में आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया 5 बार तो भारत ने 2 बार वर्ल्ड कप जीता है. इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक लगातार दस जीत दर्ज की हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में अपने दो शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इसके बाद इस चैम्प‍ियन टीम ने गजब की वापसी की और फाइनल में जगह बनाई. 

Advertisement

अब बात करे इस स्टेडियम की, खास बात यह है कि टीम इंडिया कभी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में कभी भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है. कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच खेले हैं. इन तीनों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. 

1987 में खेला था वर्ल्ड कप मैच 

भारत ने सबसे पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मैच 26 अक्टूबर 1987 को जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ खेला था. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए न‍िर्धारित 50 ओवर्स में 191/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने इस मैच को तब 7 विकेट से 48 गेंद शेष रहते जीत लिया था. 

ऑस्ट्रेलिया को 2011 में टीम इंडिया ने अहमदाबाद में रौंदा 

 भारत ने अहमदाबाद में 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 260/6 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीता था. उस मैच में विराट कोहली ने 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं हाल में भारत ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को 7 विकेट से रौंदा था. 

Advertisement

रोहित बन जाएंगे अहमदाबाद में ODI में सबसे रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी  

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं. रोह‍ित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रव‍िड़ के रिकॉर्ड 342 रन को तोड़ने के करीब हैं. 36 रन बनाते ही 'हिटमैन' इस वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे. वहीं व‍िराट कोहली का बल्ला इस वेन्यू पर खामोश रहा है. उन्होंने यहां कुल 8 मैचों में 24 के एवरेज से 192 रन बनाएं हैं.  

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

रोह‍ित शर्मा और पैट कम‍िंंस (गेटी) 

प्रस‍िद्ध कृष्णा का अहमदाबाद में धाकड़ है रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कप‍िल देव हैं. उन्होंने यहां 6 मैचों मे 10 विकेट लिए हैं. वहीं हार्द‍िक पंड्या की जगह टीम में शामिल  प्रस‍िद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड भी यहां धाकड़ है. मोहम्मद स‍िराज के यहां 4 वनडे मैचों में 7 व‍िकेट हैं. कुलदीप यादव यहां 2 मैचों में 4 विकेट, आर अश्व‍िन 3 मैचों में पांच विकेट झटक चुके हैं. 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में ओवरऑल हेड टू हेड 

Advertisement

कुल मैच 150    
भारत जीते 57    
ऑस्ट्रेल‍िया जीता  83    
टाई 0    
कोई पर‍िणाम नहीं 10

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच 13    
भारत जीता 5    
ऑस्ट्रेलिया जीता 8    
टाई 0    
कोई पर‍िणाम नहीं 0

भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया अहमदाबाद में हेड टू हेड
 

कुल मैच 3    
भारत जीता 2    
ऑस्ट्रेलिया जीता 1 

भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड (अहमदाबाद में )
कुल मैच 19 
जीते 11 
हारे 8 

भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में (अहमदाबाद में )

कुल मैच 3 
जीते 3 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement