शोएब अख्तर ने कहा था ब्रेनलेस, पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने दिया करारा जवाब

सरफराज ने कहा कि कुछ लोग टीवी पर खुद को खुदा समझ बैठे हैं. दरअसल, शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने कई बार पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को फोन पर बताया कि भारत के खिलाफ क्या करना है, कैसे खेलना है लेकिन सरफराज ने एक न सुनी और ब्रेनलेस कप्तानी की.

Advertisement
सरफराज अहमद और शोएब अख्तर (फाइल फोटो) सरफराज अहमद और शोएब अख्तर (फाइल फोटो)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को चारों खाने चित कर दिया था. इस हार बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमकर टीम की क्लास ली थी और कप्तान सरफराज अहमद को बिना दिमाग वाला कप्तान तक बता दिया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज ने शोएब अख्तर को करारा जवाब दिया.

Advertisement

सरफराज ने कहा कि कुछ लोग टीवी पर खुद को खुदा समझ बैठे हैं. दरअसल, शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने कई बार पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को फोन पर बताया कि भारत के खिलाफ क्या करना है, कैसे खेलना है लेकिन सरफराज ने एक न सुनी और ब्रेनलेस कप्तानी की.

अख्तर भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. अख्तर ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट पर भी एतराज जताया और कहा कि उन्होंने गलत टीम चुनी, उनका चयन गलत था.

कप्तान और मैनेजमेंट को अख्तर ने लताड़ा था...

उन्होंने कहा कि हम कहते रहे कि आप एक बल्लेबाज और रखिए लेकिन किसी ने एक न सुनी. अख्तर बोले, 'जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट और कप्तान को टॉस जीतकर रनों का पीछा ही करना था तो 5 नहीं 6 बल्लेबाज लेकर जाना चाहिए था. मैंने फोन कर-करके बताया लेकिन सरफराज ने मेरी एक न सुनी और अपने मन की ही की. इस तरह तो क्लब के क्रिकेटर भी नहीं खेलते.'

Advertisement

क्या बोले सरफराज?

सरफराज ने अख्तर को उनकी आलोचना का जवाब देते हुए कहा, 'अगर मैं उनसे कुछ कहता हूं, तो वह फिर से डांटना शुरू कर देंगे. उनके अनुसार तो हम खिलाड़ी ही नहीं हैं. मैं यह नहीं बताना चाहता कि हम क्या हैं. अगर हम कुछ बोलते हैं तो हमें फिर कुछ कहा जाएगा और प्रतिशोध के लिए घेर लिया जाएगा. कुछ लोग टेलीविजन पर बैठकर खुद को खुदा समझ बैठे हैं.'

बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त 5 अंकों के साथ 7वें नंबर पर काबिज है. पाकिस्तान की सेमी फाइनल मे पहुंचने की संभावना अभी भी बनी हुई है. ऐसे में पाकिस्तान को अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे और रन रेट भी बेहतर करना होगा. फिलहाल पाकिस्तान का रन रेट माइनस 1.26 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement