Women's World Cup 2022 Final Australia vs England: मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट पर 356 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलीसा हीली ने 138 बॉल पर 170 रन की आतिशी पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड टीम 43.4 ओवर में 285 रन पर ही सिमट गई. टीम के लिए नताली सिवर ने 121 बॉल पर 148 रन की नाबाद पारी खेली.
357 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 43.4 ओवर में 285 रन पर ही सिमट गई. टीम के लिए नताली सिवर ने 121 बॉल पर 148 रन की नाबाद पारी खेली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के करीब पहुंची. इंग्लैंड टीम ने 213 रन पर अपना 8वां विकेट गंवाया. अब जीत के लिए इंग्लिश टीम को 96 बॉल पर 142 रन की जरूरत है.
इंग्लैंड टीम ने 191 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है. टीम सोफिया डंकले और कैथरिन ब्रंट पवेलियन लौट गईं. फिलहाल, नताली सिवर अब भी फिफ्टी लगाकर क्रीज पर जमी हुई हैं.
इंग्लैंड टीम ने 129 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया. एमी जोन्स भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसी बीच नताली सिवर ने मोर्चा संभालते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
357 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. टीम ने 38 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं. दोनों ओपनर टम्मी ब्यूमॉन्ट और डेनिले व्याट पवेलियन लौट गईं. फिलहाल, इंग्लैंड का स्कोर- 44/2 (8).
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट पर 356 रन बनाए. ओपनर एलीसा हीली ने 138 बॉल पर 170 रन की आतिशी पारी खेली. जबकि राचेल हायनेस ने 68 और बेथ मूनी ने 62 रन की पारी खेली.
फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया है. एलीसा हीली 138 बॉल पर 170 रन बनाकर स्टम्प आउट हुईं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46 ओवर में 318 रन पर तीसरा विकेट गंवाया.
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार ओपनर एलीसा हीली ने शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने यह शतक बराबर 100 बॉल पर ही लगाया है. इसके बदौलत टीम ने अपना स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 160 रन की शानदार शुरुआत के बाद पहला विकेट गंवाया. राचेल हायनेस फिफ्टी लगाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार हुईं. राचेल ने 93 बॉल पर 68 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 162/1 (30).
वर्ल्ड कप के इस फाइनल मुकाबले में एलीसा हीली और राचेल हायनेस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शतकीय साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत दी. दोनों ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. टीम का स्कोर- 120/0 (24).
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की. टीम ने बगैर विकेट गंवाए स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया है. एलीसा हीली और राचेल हायनेस क्रीज पर जमी हुई हैं.
वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में उतरी. टीम के लिए एलीसा हीली और राचेल हायनेस ने ओपनिंग की. इंग्लिश टीम के लिए पहला ओवर कैथरिन ब्रंट ने किया, जिसमें सिर्फ दो रन दिए.
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (प्लेइंग-11): Rachael Haynes, Alyssa Healy(w), Meg Lanning(c), Ellyse Perry, Beth Mooney, Tahlia McGrath, Ashleigh Gardner, Jess Jonassen, Alana King, Megan Schutt, Darcie Brown.
इंग्लिश महिला टीम (प्लेइंग-11): Tammy Beaumont, Danielle Wyatt, Heather Knight(c), Natalie Sciver, Amy Jones(w), Sophia Dunkley, Katherine Brunt, Sophie Ecclestone, Kate Cross, Charlotte Dean, Anya Shrubsole
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वुमन्स वर्ल्ड का फाइनल क्राइस्टचर्च में शुरू हो गया है. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीम आमने-सामने है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.