ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज नहीं जीत पाएगा टी20 वर्ल्ड कप! बन रहा है गजब संयोग... 2007 से कायम है ये ट्रेंड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है. लेकिन इस प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट को लेकर एक पुराना ट्रेंड बरकरार है और ये काफी अजीबोगरीब है. दरअसल, जिस मेजबान देश में यह टूर्नामेंट खेल गया, वह कभी भी चैम्प‍ियन नहीं बन सका है. ऐसे में क्या इस बार 2 बार की चैंप‍ियन वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट को जीत सकती है? क्या पुराना म‍िथक टूटेगा या पुराना ट्रेंड बरकरार रहेगा?

Advertisement
West Indies & USA Co-hosts of T20 world cup 2024 West Indies & USA Co-hosts of T20 world cup 2024

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

T20 World Cup rare coincidence: टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World up) का आयोजन अब तक 8 बार हो चुका है. साल 2007 में सबसे पहली बार इस प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका ने की.आख‍िरी आयोजन 2022 में इंग्लैंड में हुआ. लेकिन 8 बार हो चुके इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर एक अनूठा और बहुत ही अजीबोगरीब संयोग है. यह संयोग है मेजबानी से जुड़ा हुआ. दरअसल, जो भी देश इस टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान बना है, वह कभी इसको नहीं जीत पाया है. 

Advertisement

ऐसे में वेस्टइंडीज जो इस टूर्नामेंट का अमेर‍िका के साथ सहमेजबान है, क्या वो टी20 वर्ल्ड कप को जीत पाएगा? या पुराना ढर्रा बरकरार रहेगा? साल 2007 से हमने सभी टूर्नामेंट के आंकड़ों को खंगाला, तो इसमें यह ट्रेंड उभरकर आया. इस बार भी अगर यह ट्रेंड जारी रहता है तो विंडीज का सपना चकनाचूर हो सकता है. 

साल 2007 में सबसे पहली बार यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला गया. जोहान‍िसबर्ग में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 सितंबर को फाइनल हुआ. जिसे भारत ने तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 रन से नाम किया. मेजबान साउथ अफ्रीका तब सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सका था. पहले सेमीफाइनल में तब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भ‍िड़ंत हुई थी, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया की भ‍िड़ंत हुई. 

यह भी पढ़ें:  टी20 वर्ल्ड कप में 14 साल से बरकरार है भारत का ये सूखा... इस बार रोहित-कोहली रचेंगे इतिहास!

Advertisement
2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Getty)

2009 में टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ. जिसे पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर जीता. 2007 की तरह इस बार भी मेजबान देश सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका. 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का मुकाबला हुआ, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला हुआ.   

2010 में टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान वेस्टइंडीज था. जिसे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेल‍िया को हराकर 7 विकेट से जीता. पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच जंग हुई तो दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच मुकाबला था. 

2012 में पहली बार हुआ कुछ ऐसा 

2012 टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश श्रीलंका था. 7 अक्टूबर को कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच हुआ. जहां वेस्टइंडीज ने 36 रनों से जीत दर्ज की. यह पहली बार था कि जब कोई मेजबान देश किसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा. 

2014 में मेजबान था बांग्लादेश, भारत हारा 

2014 में मेजबानी बांग्लदेश को दी गई. फाइनल मुकाबला मीरपुर में हुआ, रिजर्व डे के दिन विजेता श्रीलंका बना. लंका ने भारत को 6 विकेट से हराया. दरअसल, इस मैच में भारत ने आखि‍री के ओवर्स में बहुत ही स्लो बल्लेबाजी की थी. युवराज सिंह ने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए थे. इस वजह से भारत ने तब 130/4 रन का स्कोर ही 20 ओवर में खड़ा किया. यहां भी मेजबान बांग्लादेश सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका था. 

Advertisement

2016 में मेजबान भारत, वेस्टइंडीज विजेता 

2016 में टी20 वर्ल्ड कप कप की मेजबानी भारत ने की थी. कोलकाता के ईडन गार्डंस में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 3 अप्रैल को हुआ. आमने-सामने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड रहे. जिसे वेस्टइंडीज ने जीता. यानी यहां भी 2007 से चला रहा ट्रेंड कायम रहा. 

साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ. यहां ओमान ने श‍िरकत की. लेकिन कोरोना काल के समय में हो रहे इस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दुबई में हुआ, जहां एरोन फ‍िंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेल‍िया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी. 

वहीं 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान ऑस्ट्रेल‍िया था. पर फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड पहुंचे. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को हराकर जीता. 

यानी यह बात साफ है कि जो भी मेजबान रहा है, वह अपनी धरती पर टी20 वर्ल्ड कप का ख‍िताब नहीं जीत पाया है. ऐसे में इस बार क्या वेस्टइंडीज या नई नवेली अमेरिकी टीम कुछ धमाका कर पाएगी, या टी20 वर्ल्ड कप में 2007 से चला आ रहा है ट्रेंड जारी रहेगा. यह देखना द‍िलचस्प होगा. 

कब कौन बना टी20 वर्ल्ड कप का व‍िजेता 

साल व‍िजेता   उपव‍िजेता मेजबान
2007 भारत   पाकिस्तान   साउथ अफ्रीका
2009 पाकिस्तान श्रीलंका  इंग्लैंड 
2010 इंग्लैंड ऑस्ट्रेल‍िया  वेस्टइंडीज 
2012 वेस्टइंडीज श्रीलंका श्रीलंका 
2014 श्रीलंका भारत  बांग्लादेश 
2016 वेस्टइंडीज इंग्लैंड भारत 
2021 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड  यूएई-ओमान 
2022 इंग्लैंड पाकिस्तान  ऑस्ट्रेलिया
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement