ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के ये 5 रिकॉर्ड नहीं टूटेंगे इस बार भी, आख‍िर क्या है इनमें ऐसा? जानें सब कुछ...

Unbreakable Records in Worldcup 2023: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर ये वर्ल्ड कप 19 नवंंबर तक चलेगा, इस दौरान इस वर्ल्ड कप में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो संभवत: इस बार भी नहीं टूटेंगे. आइए आपको इन्हीं के बारे में बताते हैं...

Advertisement
Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

ICC ODI World Cup 2023 Unbreakble Records: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है, जो 19 नवंबर तक चलेगा. इस बार इस वर्ल्ड कप में क्रिकेट के सूरमाओं की नजर होगी, जो शायद इस बार भी ना टूट पाएं. अगर ये रिकॉर्ड टूटते भी हैं तो ख‍िलाड़‍ियों को एड़ी और चोटी को जोर लगाना होगा.

हालांकि क्रिकेट हमेशा से ही अन‍िश्च‍ितओं का खेल कहा जाता है, ऐसे में अगर ये रिकॉर्ड टूटते हैं तो यह किसी अजूबे से कम नहीं होगा. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही पांच से ज्यादा रिकॉर्ड के बारे में. 

Advertisement

ग्लेन मैक्ग्रा: क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट 

क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट 39 मैचों में 71 ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं. उनके बाद मुथैया मुरलीधरन (68), लस‍िथ मल‍िंगा (56), वसीम अकरम (55) हैं. इसके बाद मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के म‍िशेल स्टार्क हैं. स्टार्क ने 18 मैच खेलते हुए 49 विकेट लिए हैं. ऐसे में वो इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट लेते ही हमवतन ग्लेन  मैक्ग्रा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. वैसे किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी म‍िशेल स्टार्क के नाम हैं. उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में 10 मैचों में कुल 27 विकेट हास‍िल किए थे. 

सच‍िन तेंदुलकर: क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन 

सच‍िन तेंदुलकर 1992 से लेकर 2011 के बीच कुल 6 वर्ल्ड कप खेले. इस दौरान उन्होंने 45 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में उन्होंने 2278 रन बनाए. वर्तमान में अभी कोई भी क्रिकेटर इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं हैं. 
व‍िराट कोहली ने वर्ल्ड कप के 26 मैचों में 46.81 के एवरेज और 86.70 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं. सच‍िन के बाद रिकी पोंट‍िंग (1743), कुमार संगाकारा (1532) हैं, ब्रायन लारा (1225), एबी डिव‍िलयर्स  (1207) हैं. ऐसे में इस बार भी सच‍िन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड भी सुरक्ष‍ित लग रहा है. 

Advertisement

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

सच‍िन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप के कई रिकॉर्ड हैं. 

कुमार संगकारा: वर्ल्ड कप में में लगातार चार शतक

2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के कुमार संगकारा ने लगातार चार मैचों में शतक लगाए थे. उन्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड के ख‍िलाफ ऐसा किया था. उनके अलावा किसी भी ख‍िलाड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक नहीं जड़े हैं. 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2019 वर्ल्ड कप में लगातार तीन शतक लगाकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए. 

रोह‍ित शर्मा: किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक 

वैसे रोह‍ित शर्मा ने 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में 9 मैचों में  648 रन बनाए थे. इनमें कुल 5 शतक भी शामिल थे. वह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले ख‍िलाड़ी हैं. कुमार संगकारा ने 2015 में 4 शतक जड़े थे. 

सच‍िन तेंदुलकर: एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन 

किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सच‍िन तेंदुलकर के नाम है. सच‍िन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 673 रन बनाए हैं. मैथ्यू हेडन ने 2007 के वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 659 रन जड़े थे. वहीं रोहित शर्मा तो 2019 में वर्ल्ड कप में तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब थे. 

Advertisement

हर्शल ग‍िब्स: वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के

2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में 16 मार्च को साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था. गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के डान वैन बंज (Daan van Bunge) के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े थे. 

लसिथ मलिंगा: चार गेंदों में चार विकेट

वनडे वर्ल्ड कप में किसी एक गेंदबाज द्वारा लगातार गेंदों पर चार विकेट लेने का केवल एक वाकया सामने आया है. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 2007 वनडे कप में गुयाना में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इस दौरान मल‍िंगा ने शॉन पोलाक, आंद्रे हॉल, जैक्स कैलिस और मखाया एनट‍िनी को आउट किया था. ऐसे में यह रिकॉर्ड टूटना भी इस बार थोड़ा मुश्किल है. 

मार्टिन गुप्टिल: सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 

एकदिवसीय वर्ल्ड कप में केवल दो दोहरे शतक दर्ज किए गए हैं. ये दोनों ही 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान आए थे. फरवरी 2015 को, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला दोहरा शतक बनाया. फिर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237* रन की पारी खेलकर इस स्कोर को पीछे छोड़ दिया. यह सर्वोच्च व्यक्तिगत WC स्कोर बना हुआ है. 

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप में लगातार जीत

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उन्होंने 20 जून 1999 और 19 मार्च 2011 के बीच लगातार 27 मैच जीते. इस दौरान उन्होंने तीन खिताब जीते. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सबसे अधिक (74.73) जीत प्रत‍िशत है. उन्होंने 94 वर्ल्ड कप मुकाबलों में से 69 जीते हैं, केवल 23 हारे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement