ICC Media Rights: अब ICC के मीडिया राइट्स के लिए दंगल, ये बड़ी कंपनी बाजी मारने की तैयारी में!

आईसीसी जल्द ही मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन करने वाला है और इसके लिए अमेजन बोली लगाने की तैयारी में है. अमेजन पहले आईपीएल के मीडिया राइट्स ऑक्शन में भी शामिल हुआ था लेकिन ऐन मौके पर उसने अपना नाम वापस ले लिया था.

Advertisement
ICC Media Rights ICC Media Rights

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • आईसीसी मीडिया राइट्स के ऑक्शन की तैयारी
  • अमेजन रेस में आगे, सोनी-ज़ी भी लगा सकते हैं बोली

इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स का जब ऑक्शन हुआ, तब काफी सुर्खियां बटोरी गई थीं. इसके बाद हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टीवी राइट्स में स्टार ने बाजी मार ली. इसी कड़ी में अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के टीवी राइट्स के ऑक्शन की तैयारियां हो रही हैं. इसके लिए स्टार या सोनी नहीं बल्कि अमेज़न जोर आजमाइश कर रहा है. 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की ओर से 2024-31 तक के लिए आईसीसी के मीडिया राइट्स खरीदने की तैयारी है. अगर ऐसा होता है कि आईसीसी के होने वाले बड़े इवेंट्स के प्रसारण का हक अमेजन के पास होगा. 

अमेजन अभी तक इन राइट्स को लेकर आईसीसी के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक कर चुका है. यह बैठक यूके, भारत, दुबई और अमेरिका में हुई है. आईसीसी के मीडिया राइट्स के ऑक्शन तीन भागों में होंगे, टीवी, डिजिटल और टीवी-डिजिटल की एक बिड इनमें शामिल है. 

अमेजन के अलावा सोनी और ज़ी की ओर से भी इसमें बोली लगाई जा सकती है, हालांकि इसके चांस अभी काफी कम दिख रहे हैं. अगर ये दो बड़ी कंपनियां बोली नहीं लगाती हैं, तो अमेजन के हाथ में यह डील जा सकती है. बता दें कि अभी अमेजन मूल रूप से ई-कॉमर्स के कारोबार में ही शामिल है. 

अमेजन अभी पूरी तरह से क्रिकेट के क्षेत्र में नहीं है, सिर्फ न्यूजीलैंड में होने वाले क्रिकेट मैचों के प्रसारण का अधिकार अमेजन प्राइम के पास है. पहले इस बात की जानकारी थी कि अमेजन आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए भी बोली लगा सकता है, लेकिन उसने अपना नाम फिर वापस ले लिया था. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement