वर्ल्ड कप: इंग्लैंड को झटका, मॉर्गन के बाद यह खतरनाक बल्लेबाज भी टीम से बाहर

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अगले 2 मैच नहीं खेलेंगे. उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है.

Advertisement
जेसन रॉय (तस्वीर- ट्विटर पेज) जेसन रॉय (तस्वीर- ट्विटर पेज)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और चार में सिर्फ एक ही मैच गंवाया है. मंगलवार को उसका सामना ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में अफगानिस्तान से होना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अगले 2 मैच नहीं खेलेंगे. उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है. अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के बाद बाद उसे 27 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ उतरना है.

Advertisement

रॉय को बीते शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी इसलिए वे पारी की शुरुआत करने भी नहीं आए थे. जो रूट ने पारी की शुरुआत की थी.

मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे रॉय

ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक रॉय इंग्लैंड की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में होने वाले मैच से पहले उनके ऊपर फैसला लिया जाएगा. रॉय के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे.

यह दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. रॉय बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे. उनके स्थान पर जोए रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरुआत की थी. रॉय के स्थान पर जेम्स विंस का टीम में आना तय माना जा रहा है.

Advertisement

मॉर्गन बाहर बैठे तो इंग्लैंड के लिए चिंता

लेकिन अगर मॉर्गन बाहर बैठते हैं तो चिंता इस बात की होगी कि मध्य क्रम में उन जैसे बल्लेबाज की भरपाई कौन करेगा. अगर ऐसा होता है तो बेयरस्टो, रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर पर अतिरिक्त भार होगा. मॉर्गन अगर बाहर होते हैं तो मोइन अली टीम में आ सकते हैं. वह बल्लेबाजी अच्छी कर सकते हैं और साथ में स्पिन का विकल्प भी मौजूद कराएंगे.

वैसे रॉय के जाने के बाद जेम्स विंसे का अंतिम-11 में चुने जाना तय माना जा रहा है. वहीं इयोन मॉर्गन पर अगले 24 घंटे में फैसला लिया जाएगा.

टीमें (संभावित) :-

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर).

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement