भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की थी. मोहाल के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 277 रनों के टारगेट को 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में होना है.
पहले वनडे में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई. भारत आईसीसी की टी20 और टेस्ट रैंकिंग में पहले ही नंबर-1 पर थी. अब उसने वनडे रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल करके यह खास उपलब्धि हासिल की. भारत ऐसी दूसरी टीम है जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पोजीशन हासिल किया है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ही ऐसा कर पाई थी. साउथ अफ्रीका ने 28 अगस्त 2012 को यह उपलब्धि हासिल की थी.
ऐसे कायम रहेगी भारतीय टीम की बादशाहत
हालांकि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का ताज बरकरार रखना आसान नहीं रहने वाला है. भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के दो वनडे मुकाबलों में से एक में जीत हासिल करनी होगी. यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने पर भारत वर्ल्ड कप में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 रैंक टीम के रूप में उतरेगा.
अगर ऑस्ट्रेलिया इंदौर और राजकोट में खेले जाने वाले आखिरी दो वनडे मैच जीतने में सफल रहता है तो भारत वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ जाएगा, वहीं पाकिस्तान टीम पहले स्थान पर आ जाएगी. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम बाकी के दो वनडे मुकाबले जीत जाती है तो वह दूसरे नंबर पर भी आ जाएगी. वनडे रैंकिंग में फिलहाल टीम इंडिया के 116 रेटिंग अंक हैं, जबकि पाकिस्तान 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो अंकों का नुकसान हुआ.
• टी20 रैंकिंग: भारत नंबर-1, 264 रेटिंग्स
• वनडे रैंकिंग: भारत नंबर-1, 116 रेटिंग्स
• टेस्ट रैंकिंग: भारत नंबर-1, 118 रेटिंग्स
भारतीय खिलाड़ियों का भी रैंकिंग में जलवा
देखा जाए तो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में नंबर-1 जरूर है. टी20 में सूर्यकुमार यादव टॉप बल्लेबाज हैं, वनडे में मोहम्मद सिराज टॉप बॉलर हैं और टेस्ट में आर. अश्विन नंबर-1 गेंदबाज हैं. वहीं वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर-2 बल्लेबाज हैं. जबकि रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं.
वनडे रैंकिंग-
• शुभमन गिल- नंबर-2, बल्लेबाज
• विराट कोहली- नंबर-8, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-10, बल्लेबाज
• मोहम्मद सिराज- नंबर-1, गेंदबाज
• कुलदीप यादव- नंबर-9, गेंदबाज
• हार्दिक पंड्या- नंबर-6, ऑलराउंडर
टेस्ट रैंकिंग-
• रोहित शर्मा- नंबर-10, बल्लेबाज
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-1, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-3, गेंदबाज
• जसप्रीत बुमराह- नंबर-10, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-1, ऑलराउंडर
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, ऑलराउंडर
• अक्षर पटेल- नंबर-5, ऑलराउंडर
टी-20 रैंकिंग-
• सूर्यकुमार यादव- नंबर-1, बल्लेबाज
• हार्दिक पंड्या- नंबर-2, ऑलराउंडर
aajtak.in