लंदन में आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों देशों में जबरदस्त उत्साह है. दुआओं और हवन के दौर भी जारी हैं. पूरा हिंदुस्तान एकजुट होकर क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान को परास्त करने के लिए मन्नतें मांग कर रहा है.
राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान से ये मैच जीतने के लिए हवन किया गया. खास बात ये है कि इस हवन में सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम और सिख धर्म के लोगों ने भी हिस्सा लिया. सभी लोगों ने एक साथ हवन भारतीय टीम की जीत की कामना की.
इस संयुक्त हवन में बाकायदा मुस्लिम समाज के लोगों ने तिलक लगाकर भारत की फतह की कामना की. इस दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि भारत की जीत सुनिश्चित है. लेकिन भारतीय संस्कृति के मुताबिक अच्छे काम से पहले भगवान का आशीर्वाद लेना जरूरी होता है, इसीलिए इस हवन का आयोजन किया गया.
मैच से पहले विराट इस विंटेज कार में कहां चले?
टीम इंडिया से अपील
हवन में शामिल लोगों ने टीम इंडिया से भी एक अपील की. उन्होंने कहा कि मैच से जीती गई राशि सरहद पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को दी जानी चाहिए.
बता दें कि दिल्ली के अलावा भारत की जीत के लिए पूरे देश में दुआएं की जा रही हैं. कहीं लोग हवन कर रहे हैं, तो कहीं मजार पर चादरें चढ़ाई जा रही हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं सभी एकजुट होकर भारत की शानदार जीत के लिए कामना कर रहे हैं.
प्रियंका सिंह