Highest Team Totals in IPL & T20: आईपीएल में बुधवार को आ रहा रनों का बवंडर! पहले हैदराबाद, फिर कोलकाता ने मचाई तबाही

IPL 2024 सीजन के दो मैचों में बल्लेबाजों ने इस कदर रन बरसाए कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 263 रनों का पहाड़-सा स्कोर 8 दिन में दो-दो बार टूटा. इसमें दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों बार यह रिकॉर्डतोड़ रनों की बौछार बुधवार को हुई. सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ये रिकॉर्ड तोड़ा. फिर KKR ने यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
आंद्रे रसेल और सुनील नरेन.(@BCCI/File Photo ) आंद्रे रसेल और सुनील नरेन.(@BCCI/File Photo )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

Highest Team Totals in IPL and T20 Cricket: विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने 17वें सीजन में पूरे शान के साथ आगे बढ़ रही है. बल्लेबाजों की जोशीली बल्लेबाजी सुर्खियां बटोर रही है. तभी तो मौजूदा सीजन के दो मैचों में बल्लेबाजों ने इस कदर रन बरसाए कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 263 रनों का पहाड़-सा स्कोर 8 दिन में दो-दो बार टूटा.

Advertisement

इसमें दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों बार यह रिकॉर्डतोड़ रनों की बौछार बुधवार को हुई. सबसे पहले 27 मार्च (बुधवार) को यह तबाही मचा देने वाली बल्लेबाजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के खिलाड़ियों ने की और 263 रनों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया.

इसके ठीक 8वें दिन यानी अगले बुधवार (3 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों की क्लास लगाई और तूफानी पारी से एक बार फिर यह 263 रनों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस तरह 8 दिन में दूसरी बार यह 263 रनों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूटा.

पहले सनराइजर्स ने घरेलू मैदान पर बनाया रिकॉर्ड

सबसे पहले पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स टीम ने यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बनाया था. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स टीम ने धांसू शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 277 रन बना डाले. यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा.

Advertisement

इसी के साथ 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड टूटा था. आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. तब क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी.

मैच में लगीं इस सीजन की 2 सबसे तेज फिफ्टी

इस ऐतिहासिक मैच में सनराइजर्स टीम के लिए सबसे पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दी. हेड का इस सीजन में यह पहला मैच है. उन्होंने 24 गेंदों पर 62 रन बनाए.

जबकि अभिषेक ने 23 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. इसके बाद आखिर में हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 और एडेन मार्करम ने 42 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाया.

KKR के नरेन, रघुवंशी और रसेल ने किया धमाल

इसके अगले बुधवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता टीम ने धांसू शुरुआत की और 7 विकेट गंवाकर 272 रनों का स्कोर बनाया. यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 

Advertisement

इस तरह कोलकाता ने 263 रनों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तो तोड़ दिया, लेकिन सनराइजर्स का रिकॉर्ड टूटने से चूक गए. मगर केकेआर ने आईपीएल इतिहास में अपना ये सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. इससे पहले केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 245 रन बनाए थे. यह मैच 12 मई 2018 को इंदौर में हुआ था. यह मैच केकेआर 31 रनों से जीती थी.

इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 85 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद रघुवंशी आए और 27 गेंदों पर 54 रन बनाकर सभी को कायल कर दिया. यह उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी है. आखिर में आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली.

अब राजस्थान या गुजरात, कौन बनाएगा रिकॉर्ड?

अब अगले बुधवार (10 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मैच खेला जाना है. ऐसे में देखना होगा कि अगला रिकॉर्ड संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान बनाती है या फिर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात. वैसे राजस्थान के चांस ज्यादा दिख रहे हैं, क्योंकि यह मैच उनके घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement