Haris Rauf, Ms Dhoni: PAK तेज गेंदबाज को धोनी ने भेजा गिफ्ट, शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे आज भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. यह बात हम नहीं, बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाद हारिस रऊफ ने कही है...

Advertisement
MS Dhoni and Haris Rauf (Twitter) MS Dhoni and Haris Rauf (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • MS Dhoni ने हारिस रऊफ को गिफ्ट भेजा
  • गिफ्ट में साइन की हुई टी-शर्ट दी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे आज भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. यह बात हम नहीं, बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कही है. दरअसल, धोनी ने अपनी साइन की हुई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी रऊफ को गिफ्ट में दी है. धोनी आईपीएल की सीएसके टीम के कप्तान हैं.

Advertisement

शर्ट गिफ्ट में देकर रऊफ को सम्मानित किया 

गिफ्ट मिलने के बाद रऊफ ने सोशल मीडिया पर जर्सी की फोटो शेयर की. साथ ही एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. हारिस रऊफ ने लिखा- लीजेंड और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे अपनी खूबसूरत शर्ट गिफ्ट में देकर सम्मानित किया है. नंबर-7 अब भी अपने व्यवहार और उदारता के साथ लोगों का दिल जीत रहे हैं.

रऊफ ने यह गिफ्ट भेजने के लिए चेन्नई टीम के मैनेजर रसेल राधाकृष्णन का भी धन्यवाद दिया. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिखा कि इस मामले में मेरा सपोर्ट करने के लिए खासतौर पर रसेल राधाकृष्णन का भी धन्यवाद.

राधाकृष्णन ने रऊफ को जवाब दिया

हारिस रऊफ की पोस्ट पर राधाकृष्णन ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- जब हमारे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोई वादा करते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं. यह जानकर खुशी हुई कि आप भी उन्हें पसंद करते हैं. 

Advertisement

धोनी और रऊफ अपनी घरेलू लीग की तैयारी में

महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2021 में अपनी कप्तानी में चेन्नई टीम को चौथी बार चैम्पियन बनाया था. चेन्नई टीम ने अगले सीजन के लिए भी धोनी को रिटेन कर लिया है. धोनी अब मेगा ऑक्शन और आईपीएल 2022 सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, हारिस रऊफ अगले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. पीएसएल का अगला सीजन इसी महीने यानी 27 जनवरी से शुरू होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement